20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस भर्ती परीक्षा में STF, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस परीक्षा के नोडल अधिकारी SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, शनिवार को दो पालियों में सकुशल परीक्षा संपन्न हो गई। हालांकि, शनिवार को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 6 लोगों को STF-पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें सॉल्वर रेलवे स्टेशन मास्टर-अभ्यर्थी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
पुलिस भर्ती परीक्षा में STF, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस भर्ती परीक्षा में STF, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

शनिवार को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 6 लोगों को STF-पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियों को STF ने बक्शीपुर के इस्लामियां कॉलेज ऑफ कामर्स से पकड़ा। जबकि, कोतवाली पुलिस ने मारवाड़ कॉलेज से एक सॉल्वर, गोरखनाथ पुलिस ने एक सॉल्वर और शाहपुर पुलिस ने एक सॉल्वर और एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों पर पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने, परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है।

आरोपी बनाए गए अभ्यर्थियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है।पुलिस परीक्षा के नोडल अधिकारी SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, शनिवार को दो पालियों में सकुशल परीक्षा संपन्न हो गई। हालांकि, शनिवार को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 6 लोगों को STF-पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें सॉल्वर रेलवे स्टेशन मास्टर-अभ्यर्थी शामिल हैं।


बिहार का सॉल्वर वर्तमान में स्टेशन मास्टर पद पर तैनात

जिन 6 लोगों को पुलिस और STF ने गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान इस्लामियां कॉलेज ऑफ कामर्स से STF ने चिलुआताल के मझगांवा निवासी अभ्यर्थी दुर्गेश यादव और बिहार के नेवादा जिले के नेवादा गांव निवासी निवासी अंजनी कुमार उर्फ मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई है। मनीष वर्तमान में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात है।

दूसरों की जगह दे रहे थे परीक्षा

STF गोरखपुर प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया, पूछताछ पर अंजनी उर्फ मनीष सिंह ने बताया कि वह कुरवा चैनपुर, सिंधियाघाट स्टेशन, पूर्व मध्य रेलवे में स्टेशन मास्टर है। मारवाड़ कॉलेज से पुलिस ने सॉल्वर बिहार के सहरसा निवासी शशिभूषण कुमार को पकड़ा है। वह गीडा इलाके के अडिलापार निवासी अंकित कुमार यादव की जगह बैठा था।

इनकी हुई गिरफ्तारी

शाहपुर पुलिस ने सीक्रेट हार्ट इंटर कॉलेज से सॉल्वर बिहार के बक्सर निवासी विकास कुमार यादव व अभ्यर्थी टिकरिया निवासी बलिराम को पकड़ा है। गोरखनाथ पुलिस ने यूनिक एकेडमी से सॉल्वर भोजपुर निवासी धीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह पश्चिमी दिल्ली मंगोलपुरी निवासी विवेक कुमार की जगह पर परीक्षा देने के लिए बैठा था।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग