22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गीता प्रेस की बड़ी उपलब्धि, पहली बार नेपाली भाषा में प्रकाशित होगी दुर्गा सप्तशती

गीता प्रेस विश्व में सनातन धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन का एकमात्र केंद्र है। दुर्गा सप्तशती अब नेपाली भाषा में भी प्रकाशित होने जा रही है। इससे नेपाल के नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर के विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस की एक और उपलब्धि सामने आई है, अब पहली बार मां दुर्गा सप्तशती पुस्तक नेपाली भाषा में प्रकाशित करने जा रही है। इस वर्ष आने वाले चैत्र नवरात्र से पहले इस पुस्तक की चार हजार प्रतियां नेपाल भेजी जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Madhumita Shukla Case: मधुमिता शुक्ला हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर फैसला संभव

पहले चरण में प्रकाशित होगी चार हजार नेपाली प्रतियां

गीता प्रेस के प्रबंधक लाल मणि तिवारी ने बताया कि काफी अरसे से नेपाली भाषा में दुर्गा सप्तशती के प्रकाशन की मांग आ रही थी, लेकिन महाकुंभ और अन्य कार्यों में व्यस्तता कारण इसे पहले जारी नहीं किया जा सका। अब इस पुस्तक का अनुवाद पूरा हो चुका है और संपादन कार्य अंतिम चरण में है।दुर्गा सप्तशती का यह नेपाली संस्करण पहली बार प्रकाशित किया जा रहा है। इसे खासतौर पर नेपाली भाषी श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया गया है। पुस्तक में संस्कृत श्लोकों के साथ हिंदी अनुवाद भी दिया गया है। चैत्र नवरात्र से पहले ही यह पुस्तक नेपाल पहुंचा दी जाएगी। पहले चरण में चार हजार प्रतियां प्रकाशित की जा रही हैं, जिन्हें नेपाल समेत अन्य क्षेत्रों में भी भेजा जाएगा।दुर्गा सप्तशती के इस नेपाली संस्करण की कीमत करीब 80 रुपये तय की गई है। यह रकम ग्राहकों के लिए भी सुलभ है।