
गोरखपुर के विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस की एक और उपलब्धि सामने आई है, अब पहली बार मां दुर्गा सप्तशती पुस्तक नेपाली भाषा में प्रकाशित करने जा रही है। इस वर्ष आने वाले चैत्र नवरात्र से पहले इस पुस्तक की चार हजार प्रतियां नेपाल भेजी जाएंगी।
गीता प्रेस के प्रबंधक लाल मणि तिवारी ने बताया कि काफी अरसे से नेपाली भाषा में दुर्गा सप्तशती के प्रकाशन की मांग आ रही थी, लेकिन महाकुंभ और अन्य कार्यों में व्यस्तता कारण इसे पहले जारी नहीं किया जा सका। अब इस पुस्तक का अनुवाद पूरा हो चुका है और संपादन कार्य अंतिम चरण में है।दुर्गा सप्तशती का यह नेपाली संस्करण पहली बार प्रकाशित किया जा रहा है। इसे खासतौर पर नेपाली भाषी श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया गया है। पुस्तक में संस्कृत श्लोकों के साथ हिंदी अनुवाद भी दिया गया है। चैत्र नवरात्र से पहले ही यह पुस्तक नेपाल पहुंचा दी जाएगी। पहले चरण में चार हजार प्रतियां प्रकाशित की जा रही हैं, जिन्हें नेपाल समेत अन्य क्षेत्रों में भी भेजा जाएगा।दुर्गा सप्तशती के इस नेपाली संस्करण की कीमत करीब 80 रुपये तय की गई है। यह रकम ग्राहकों के लिए भी सुलभ है।
Published on:
03 Mar 2025 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
