scriptA Man Asked for Poen Job CM Yogi gave This Answer to Him | जनता दर्शन में जब युवक ने कहा 'चपरासी की नौकरी दिला दीजिए, शादी नहीं हो रही', मुख्यमंत्री योगी ने दिया ये जवाब | Patrika News

जनता दर्शन में जब युवक ने कहा 'चपरासी की नौकरी दिला दीजिए, शादी नहीं हो रही', मुख्यमंत्री योगी ने दिया ये जवाब

locationगोरखपुरPublished: Dec 06, 2021 12:57:06 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदूसेवा श्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। काफी लोग उनसे अपनी समस्या बता रहे थे कि तभी एक 35 वर्षीय व्यक्ति सूरज ने उनसे नौकरी की फरियाद लगाई। सूरज ने कहा, 'चपरासी की नौकरी ही दिला दीजिए, क्योंकि मेरी शादी नहीं हो रही।'

A Man Asked for Poen Job CM Yogi gave This Answer to Him
A Man Asked for Poen Job CM Yogi gave This Answer to Him
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदूसेवा श्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। काफी लोग उनसे अपनी समस्या बता रहे थे कि तभी एक 35 वर्षीय व्यक्ति सूरज ने उनसे नौकरी की फरियाद लगाई। सूरज ने कहा, 'चपरासी की नौकरी ही दिला दीजिए, क्योंकि मेरी शादी नहीं हो रही।' यह सुनते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि तुम तो चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे थे। पहले तय कर लो तुम्हें करना क्या है। इससे पहले सूरज ने विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट की मांग की थी। इस मामले में वह सीएम योगी से मुलाकात भी कर चुके हैं। सूरज ने बताया कि श्रम विभाग और समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाह के लिए आयोजन कर रहा है, इन आयोजनों का लाभ उसे भी मिलना चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.