
गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र स्थित एक मैरिज हाउस में शादी समारोह के दौरान महिला से छेड़खानी और उसके पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार रात पादरी बाजार स्थित ओपन स्काई रिसॉर्ट में गोरखनाथ के एक पार्षद की बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था।
इस दौरान समारोह में आए दो युवकों ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी जब पति ने इसका विरोध किया तो उसे भी बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर शाहपुर पुलिस ने गोरखनाथ के धर्मशाला निवासी चंदन गुप्ता, हूमांयूपुर के अभिषेक कुमार समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मैरिज हाउस में लगे CCTV कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी और पीड़िता का पति आपस में रिश्तेदार हैं। विवाह कार्यक्रम में दोनों ही आमंत्रित थे इसी दौरान बात बात में विवाद बढ़ गया सिर मारपीट तक आ पहुंचा।
Updated on:
13 Feb 2025 09:20 am
Published on:
13 Feb 2025 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
