
सिलीगुड़ी में ABVP कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में ममता बनर्जी का फूंका गया पुतला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गोरखपुर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ममता सरकार के संरक्षण में तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा महिलाओं पर किये जा रहे अत्याचारों के विरोध में और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग को लेकर सिलिगुड़ी में राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल समेत 16 कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान हुई गिरफ्तारी के विरुद्ध छात्र संघ चौराहे पर ममता बनर्जी सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे अभाविप के कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया बर्बरता ममता बनर्जी सरकार की कुंठित मानसिकता को प्रदर्शित करता है। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था निरंतर खराब हो रही है, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में मानवता को कुचल रही है, तथा इसके विरुद्ध आवाज उठाने वाली युवाशक्ति के साथ बर्बरता ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्ट चरित्र उजागर करता है।
अभाविप गोरखपुर महानगर मंत्री शुभम राव ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या मे संदेशखाली प्रकरण के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल समेत 16 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया जो ममता बनर्जी सरकार की तानाशाही नीति को प्रदर्शित करता है। कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी टीएमसी सरकार की विफलता को सिद्ध करता है अभाविप ममता बनर्जी सरकार की भ्रष्ट नीतियों के विरुद्ध आंदोलन करती रहेगी।
Published on:
11 Mar 2024 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
