1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर के नौकायन में बोटिंग के दौरान हादसा…तेज रफ्तार से चल रही बोटें आपस में टकराई, तीन लोग घायल

गोरखपुर के रामगढ़झील में बड़ा हादसा हो गया। दो स्पीड बोट की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं, समय रहते सभी का रेस्क्यू कर लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur, accident

फोटो सोर्स: पत्रिका, नौकायन में दो नावों में जोरदार टक्कर

गोरखपुर के रामगढ़ताल में मंगलवार की देर शाम बोटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया, देर शाम तय समय सीमा के बाद भी दौड़ रही दो स्पीड बोटों की आमने-सामने की भिंडत हुई इसमें एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक खोराबार सोनवे के रहने वाले रामअशीष, उनकी पत्नी अंजली और नाबालिग बेटा हिमांशु इस हादसे में घायल हुए हैं।

रामगढ़ ताल में तेज रफ्तार से दो बोटें आपस में टकराई

जानकारी के मुताबिक, खोराबार थानाक्षेत्र के सोनवे ढोलवजन गांव निवासी रामअशीष मंगलवार शाम अपनी पत्नी अंजली और बेटे हिमांशु के साथ रामगढ़ताल घूमने आए थे।शाम करीब छह बजे वह परिवार संग प्लेटफाॅर्म नंबर छह पर बोटिंग करने पहुंचे। वहां काउंटर पर टिकट लेने के बाद मोटर बोट पर बैठे। बोट जैसे ही प्लेटफाॅर्म से निकली, सामने से तेज गति से आ रहे प्लेटफार्म नंबर पांच के बोट चालक ने उनकी बोट में टक्कर मार दी।

एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल

बोट में अचानक जोरदार टक्कर लगने से रामअशीष ताल में गिर पड़े। हादसे में उनके पैर में गंभीर चोटें आईं। वहीं उनकी पत्नी अंजली की कमर और बेटे हिमांशु का सिर फट गया। आरोपी चालक के बोट में भी आठ लोग सवार थे। हालांकि वे लोग बाल-बाल बच गए।इधर हादसे के बाद प्लेटफाॅर्म नंबर पांच का चालक बोट खड़ा कर मौके से भाग निकला। इधर ताल में गिरे रामअशीष और पत्नी व बेटे को बोट चालक अंशुमान ने साथियों की मदद से बाहर निकाला। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे की सूचना पर पहुंचे रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन कुमार पहुंचे और जांच पड़ताल किए। इसके साथ ही बोट संचालकों को भी नोटिस भेजा गया है, इसके साथ ही जीडीए से भी लाइसेंस की शर्त व बोटिंग संचालन की नियमावली मांगी गई है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग