
फोटो सोर्स: पत्रिका, नौकायन में दो नावों में जोरदार टक्कर
गोरखपुर के रामगढ़ताल में मंगलवार की देर शाम बोटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया, देर शाम तय समय सीमा के बाद भी दौड़ रही दो स्पीड बोटों की आमने-सामने की भिंडत हुई इसमें एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक खोराबार सोनवे के रहने वाले रामअशीष, उनकी पत्नी अंजली और नाबालिग बेटा हिमांशु इस हादसे में घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, खोराबार थानाक्षेत्र के सोनवे ढोलवजन गांव निवासी रामअशीष मंगलवार शाम अपनी पत्नी अंजली और बेटे हिमांशु के साथ रामगढ़ताल घूमने आए थे।शाम करीब छह बजे वह परिवार संग प्लेटफाॅर्म नंबर छह पर बोटिंग करने पहुंचे। वहां काउंटर पर टिकट लेने के बाद मोटर बोट पर बैठे। बोट जैसे ही प्लेटफाॅर्म से निकली, सामने से तेज गति से आ रहे प्लेटफार्म नंबर पांच के बोट चालक ने उनकी बोट में टक्कर मार दी।
बोट में अचानक जोरदार टक्कर लगने से रामअशीष ताल में गिर पड़े। हादसे में उनके पैर में गंभीर चोटें आईं। वहीं उनकी पत्नी अंजली की कमर और बेटे हिमांशु का सिर फट गया। आरोपी चालक के बोट में भी आठ लोग सवार थे। हालांकि वे लोग बाल-बाल बच गए।इधर हादसे के बाद प्लेटफाॅर्म नंबर पांच का चालक बोट खड़ा कर मौके से भाग निकला। इधर ताल में गिरे रामअशीष और पत्नी व बेटे को बोट चालक अंशुमान ने साथियों की मदद से बाहर निकाला। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना पर पहुंचे रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन कुमार पहुंचे और जांच पड़ताल किए। इसके साथ ही बोट संचालकों को भी नोटिस भेजा गया है, इसके साथ ही जीडीए से भी लाइसेंस की शर्त व बोटिंग संचालन की नियमावली मांगी गई है।
Published on:
23 Jul 2025 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
