
हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि देते अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज एक दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। यहां वह सपा की पूर्व विधायक शारदा देवी के घर गए और उनके पति को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पूर्व कैबिनेट मंत्री और चिल्लूपार विधानसभा से 6 बार के विधायक रहे पंडित हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव टाड़ा पहुंचे।
आज सुबह गोरखपुर पहुंचे थे अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज एक दिन को गोरखपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट से निकलकर वह मालवीय नगर स्थित पूर्व सपा विधायक शारदा देवी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने उनके पति राम लखन पासवान को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पूर्व सपा विधायक के पति को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि शुरू से ही राजनीति में शारदा देवी और उनके परिवार को देखता हुआ आ रहा हूं। यह परिवार हमेशा गरीबों की मदद और कमजोरों के लिए आवाज बना है।
हरिशंकर तिवारी को दी श्रद्धांजलि
पूर्व विधायक के आवास से निकलकर अखिलेश यादव वापस एयरपोर्ट के लिए निकल गए और वहां हेलीकॉप्टर से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के गांव टाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व विधायक विनय शंकर के पिता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
Published on:
27 May 2023 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
