1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: गोरखपुर पहुंचे अखिलेश यादव हरिशंकर तिवारी के गांव जा कर दी श्रद्धांजलि, पूर्व सपा विधायक के घर भी गए

UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज सुबह गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सपा की पूर्व विधायक शारदा देवी के पति को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए टाड़ा पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
 akhilesh-yadav-reached-to-harishankar-tiwari-village-to-paid-tribute

हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि देते अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज एक दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। यहां वह सपा की पूर्व विधायक शारदा देवी के घर गए और उनके पति को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पूर्व कैबिनेट मंत्री और चिल्लूपार विधानसभा से 6 बार के विधायक रहे पंडित हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव टाड़ा पहुंचे।

आज सुबह गोरखपुर पहुंचे थे अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज एक दिन को गोरखपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट से निकलकर वह मालवीय नगर स्थित पूर्व सपा विधायक शारदा देवी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने उनके पति राम लखन पासवान को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पूर्व सपा विधायक के पति को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि शुरू से ही राजनीति में शारदा देवी और उनके परिवार को देखता हुआ आ रहा हूं। यह परिवार हमेशा गरीबों की मदद और कमजोरों के लिए आवाज बना है।

यह भी पढ़ें: UP News: 2000 का नोट लाओ बदले में 1900 ले जाओ, यूपी के इस शहर में धड़ल्ले से चल रहा नोट बदलने का खेल

हरिशंकर तिवारी को दी श्रद्धांजलि
पूर्व विधायक के आवास से निकलकर अखिलेश यादव वापस एयरपोर्ट के लिए निकल गए और वहां हेलीकॉप्टर से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के गांव टाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व विधायक विनय शंकर के पिता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।