8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…ताकि परिंदा भी पर न मार सकेः पीएम की सुरक्षा में दस हजार से अधिक जवान, संगीनों के साए में मगहर

एसपीजी केे अलावा देश की आला सुरक्षा एजेंसियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था की निगहबानी शुरू कर दी

2 min read
Google source verification
PM Modi

सलमान ने दी थी प्रधानमंत्री मोदी को गोली मारने की धमकी, पुलिस को बताई चौंकाने वाली वजह

पीएम मोदी की मगहर यात्रा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गर्इ है। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए एक-एक बिंदु की समीक्षा की जा रही है। एसपीजी केे अलावा देश की आला सुरक्षा एजेंसियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था की निगहबानी शुरू कर दी है। सुरक्षा ऐसी ताकि परिंदा भी पर मार न सके। इसी तर्ज पर मगहर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। मगहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स लगाई गई है। करीब दस हजार जवान यहां लगाए गए हैं। जबकि गोरखपुर एयरपोर्ट से मगहर तक रास्ते में भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा में फोर्स की तैनाती की गई है।
पीएम की सुरक्षा में यूपी के विभिन्न जिलों से फोर्स पहुंच चुकी है। बम निरोधक दस्ता, स्नीफर डाॅग, जैमर आदि पहले ही आ चुका है। एडीजी दावा शेरपा इस सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद संभाले हैं। जबकि प्रधानमंत्री की स्पेशल सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी संभाली है। एसपीजी के जवान पहले से ही यहां डेरा डाल चुके हैं। उनकी ही देखरेख में एक-एक चीज तय हो रहा। प्रधानमंत्री क्या खाएंगे, कहां जाएंगे यह पहले से ही एसपीजी के पास है। वे उसी अनुरूप कार्यक्रम को तय कर रहे।

पैरामिलिट्री फोर्स भी लगायी गई

पीएम की सुरक्षा में 90 एसपी स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं। इसके अलावा 22 एडीशनल एसपी, 200 से अधिक सीओ स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं। 4000 के आसपास पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जबकि 16 कंपनी पीएसी की तैनाती है। 1100 दरोगा और 700 इंस्पेक्टर तैनात हैं। 300 महिला कांस्टेबल और 400 यातायात पुलिस के अलावा क्यूआरटी भी हरपल चैकन्ना रहेगी।


मौसम खराब हुआ तो सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं प्रधानमंत्री

मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पीएम मोदी के मगहर पहुंचने के लिए सड़क मार्ग की भी व्यवस्था की है। गोरखपुर एयरपोर्ट से लेकर मगहर तक सड़क मार्ग पहले से ही खाली करा दिया जाएगा। दो दिन पहले से ही यहां किसी प्रकार का निर्माण कार्य प्रतिबंधित कर दिया गया है। तीस किलोमीटर तक चप्पेे-चप्पे पर फोर्स तैनात किया जाएगा ताकि सड़क मार्ग का विकल्प कभी भी चुना जा सके।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग