9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस विवि ने प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी किए, देखिए अपना परिणाम

बुधवार से च्वाइस लाॅक किए जा सकेंगे अभ्यर्थियों द्वारा

2 min read
Google source verification
ddu

डीडीयू

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। घोषित होने वाले छह परीक्षा परिणामों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची में लड़कियों का दबदबा नजर आया। सुबह साढ़े दस बजे से विवि की वेबसाइट पर प्र्रवेश परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी देख सकते हैं। बुधवार से प्रवेशार्थी च्वाइस लाॅक कर सकेंगे।
विवि के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि स्नातक कला को छोड़कर सभी स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट www.ddugu.edu.in पर मंगलवार की सुबह 10.30 बजे से देखे जा सकेंगे। प्रवेशार्थी बुधवार से अपने पसंद के शिक्षण संस्थानों के विषय में चॉइस लॉक कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि बीकॉम, बीएससी प्राणि विज्ञान, बीएससी गणित, बीबीए, बीसीए तथा बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा के परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

लड़कियों ने मारी बाजी, कल से अन्य परिणाम भी होंगे जारी
आज इन 6 परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी। इनमें से 4 परीक्षाओं में लड़कियों ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। प्रवेश परीक्षाओं के समन्वयक प्रो. अजेय गुप्ता के मुताबिक बीए प्रवेश परीक्षा सहित शेष परिणाम मंगलवार से क्रमशः जारी किए जाएंगे।

बुधवार से शुरू होगी चॉइस लॉक की प्रक्रिया
उन्होंने स्नातक प्रवेश प्रक्रिया समन्वयक प्रो सुधीर श्रीवास्तव के हवाले से बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से अभ्यर्थी चॉइस लॉक कर सकेंगे। यह सुविधा 72 घण्टे के लिए उपलब्ध होगी। इसके बाद श्रेष्ठता कर्म के अनुसार अभ्यर्थियों को उनके कालेज आवंटित हो जाएंगे।

प्रवेश मेरिट सूची

’बीकॉम’
तान्या टेकड़ीवाल 366 अंक
हर्षिता अग्रवाल 345
आयुषी मिश्रा 342

’बीसीए’
स्मिता सिंह 352 .5 अंक
ऋषभ तिवारी 340.5
मोहम्मद आरिफ 337.5

’बीबीए’
आयुषी मिश्रा 333 अंक
साक्षी लोहारूका 294
शिवानंद सिंह 291

’बीएससी कृषि’
कुमारी आईसी सिंह 375 अंक
सच्चिदानंद गुप्त 369
प्रशांत कुमार यादव 345

’बीएससी प्राणी विज्ञान’
विशाल त्रिपाठी 321 अंक
अजय कुमार 225
रोशनी जायसवाल 205.5

’बीएससी गणित’
सुमंत मणि त्रिपाठी 325.5 अंक
गुलाम हुसैन 324
मयंक भूषण मिश्रा 319.5


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग