2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की गला रेत कर निर्मम हत्या…देर रात हुई घटना से फैली दहशत

गोरखपुर जिले के चौरीचौरा क्षेत्र के बिलारी गांव में एक बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई। रविवार की देर रात बुजुर्ग राजेंद्र यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या का कारण जमीनी विवाद हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, murder news, crime, crime news, gorakhpur

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी, हत्यारों ने गला रेत कर की हत्या

गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात घर में सो रहे बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में हत्या की खबर फैलते ही सन्नाटा पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: UP News: आकाशीय बिजली बनी काल: एक ही दिन में 25 मौतें

घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से रेता गला

जानकारी के मुताबिक चौरीचौरा क्षेत्र के बिलारी गांव के राम कटोरी सितर बौली में राजेन्द्र यादव पुत्र स्व. रामदत्त यादव घर के बाहर सोए हुए थे। इसी दौरान उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर सोमवार की भोर में तीन बजे इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

CO चौरीचौरा मौके पर पहुंचे, कुछ को हिरासत में लिया गया

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है।संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन से चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर सीओ अनुराग सिंह भी पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। घटना के बाद परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। है। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बुजुर्ग के गले पर ही धारदार हथियार से प्रहार किया गया था। घटना की जांच की जा रही है। हत्या की वारदात से गांव में दहशत फैली हुई है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग