2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhnath Mandir Attack: आरोपी मुर्तजा से एटीएस जांच में कई खुलासे, जेहादी वीडियो देखकर हुआ ब्रेनवॉश, पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा गया जेल

मुतुर्जा से गोरखनाथ मठ जाने, वहां 'अल्लाहो अकबर' के नारे लगाने और धारदार हथियार से हमला करने की वजह पूछी गई। उसके आतंकी कनेक्शन के बारे में भी पता लगा। एटीएस की जांच में पता लगा है कि मुतुर्जा ने सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा बॉर्डर से नेपाल में प्रवेश किया था।

2 min read
Google source verification
ATS Interrogated Gorakhnath Mandir Attack Accused Murtija

ATS Interrogated Gorakhnath Mandir Attack Accused Murtija

Gorakhnath Mandir: गोरखनाथ मंदिर के आरोपी मुतर्जा अब्बासी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई नए खुलासे हो रहे हैं। अब्बासी की सात दिन की रिमांड कोर्ट ने एटीएस को दे दी है। सोमवार देर रात तक एटीएस ने मुतुर्जा से घंटों पूछताछ की। मुतर्जा से गोरखनाथ मठ जाने, वहां 'अल्लाहो अकबर' के नारे लगाने और धारदार हथियार से हमला करने की वजह पूछी गई। उसके आतंकी कनेक्शन के बारे में भी पता लगा। एटीएस की जांच में पता लगा है कि मुतर्जा ने सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा बॉर्डर से नेपाल में प्रवेश किया था। यहां से वापस आने के बाद उसने अलीगढ़वा में ही हथियार खरीदा था, जिससे उसने गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। साथ ही एटीएस टीम ने महाराजगंज से दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही एटीएस की टीम मुंबई और नेपाल के लिए रवाना हो गई है। मुर्तजा ने आतंकी वीडियो देखे जाने की बात भी एटीएस को बताई।

जेहादी वीडियो देखकर ब्रेनवॉश

मुर्तजा अब्बास के लैपटॉप और मोबाइल से जो वीडियो मिले हैं, उसने पता लगा है कि वह जेहादी वीडियो देखकर ब्रेनवॉश हो रहा था। वह जाकिर नाईक लोन वुल्फ अटैक के वीडियो देखा करता था। अब इस मामले में एटीएस उसके मुंबई और नेपाल कनेक्शन तलाश रही है। मुर्तजा ने एटीएस को नौकरी की तलाश में जामनगर आने की बात बताई। मगर, बीते कुछ दिनों से मुर्तुजा मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर और नेपाल के लुंबिनी में था। मुंबई एटीएस, गुजरात एटीएस और कोयंबटूर पुलिस से यूपी एटीएस ने संपर्क साधा है।

यह भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर की घटना से सख्त हुई अयोध्या की सुरक्षा

11 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में जेल

आरोपी मुर्तजा के कई जगहों से संबंध आने के बाद उसे सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (Police Custody Remand) में भेजा गया है। वह 11 अप्रैल दोपहर दो बजे तक पुलिस की कस्टडी में रहेगा। इसके साथ पुलिस की पूछताछ के रास्ते खुल गए हैं। हमले को लेकर कई और बातें सामने आने की संभावना है। इससे पहले यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एसीएस होम अवनीश अवस्थी पहले ही कह चुके हैं कि यह आतंकी हमले की साजिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

मुर्तजा की पत्नी से भी होगी पूछताछ

इस मामले में मुर्तजा की पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री भी तलाशेगी। मुर्तजा की पत्नी गाजीपुर की रहने वाली है। इसके अलावा एटीएस उसके परिवार के बाकी सदस्यों से भी पूछताछ करेगी। इससे पहले मुर्तजा के पिता मुनीर अब्बासी ने बताया कि मुर्तजा की दिमागी हालत ठीक नहीं है, जिस वजह से उसकी पत्नी से उसे छोड़ दिया है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग