26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडसइंड बैंक के अधिकारियों का फर्जीवाड़ा, जिंदा पतियों को मृत दिखाकर हड़प लिए लाखों

गोरखपुर में एक निजी बैंक के कर्मचारियों द्वारा कूटरचित,अवैध दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी कर लोन का पैसा गबन करने के आरोप में पांच अभियुक्तों को गोला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अभी कई आरोपी फरार हैं जिनके तलाश चल रही है। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने मामले की जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर जिले में इंडसइंड बैंक के अधिकारियों ने बड़ा खेला किया, जिले के गोला थानाक्षेत्र स्थित बैंक में फर्जी डेथ सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र बनाकर लोन घोटाला किया गया है। जब मामला दर्ज हुआ तब पुलिस ने जांच की जिसमें यह पता चला कि कुछ महिलाओं के पतियों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे मृत दिखाकर डेथ क्लेम के जरिए लोन माफ कराया गया और उसकी किस्तें भी ले ली गईं। इस मामले में बैंक के कर्मी भी शामिल हैं। शनिवार को पुलिस ने पांच बैंक कर्मियों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: जल जीवन मिशन: केंद्र, प्रदेश की महत्वाकांक्षी 3322.93 करोड़ की योजना, समय पूरा, काम 69% अधूरा

मुकदमे के विवेचक दरोगा ने भी बरती लापरवाही, सस्पेंड

इस मामले में केस दर्ज होने के बाद भी विवेचक द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने की मामला भी सामने आया है। जिसके बाद विवेचक को रहे गोला थाने के दरोगा अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी ने उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बैंक में फर्जी प्रपत्रों के जरिए गबन का बड़ा मामला है।

इन बैंक कर्मियों को भेजा गया जेल

SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुशीनगर के अभय तिवारी पुत्र बृजनारायण तिवारी, गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी आशुतोष दुबे उर्फ चंचल दुबे पुत्र सुरेंद्र दुबे, देवरिया के खुखुंदू निवासी संजय गिरि पुत्र श्यामबदन, देवरिया के भलुअनी निवासी जय कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रसाद व गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के वारिश अंसारी पुत्र इशरातल अंसारी शामिल हैं। इससे पहले आशिया उर्फ आशा, राजकुमारी देवी, साधना देवी व मोती देवी को भी जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस इनकी कर रही है तलाश

पांच बैंककर्मियों के जेल जाने के बाद पुलिस अब फरार
मालती, रोजी, रेखा, गौतम कुमार श्रीवास्तव, फील्ड स्टाफ कृष्ण गोपाल सिंह, बीसीएम अरुण कुमार, पूर्व शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार, फील्ड स्टाफ संगम गौड़, बीसीएम कृष्ण कुमार व शबनम खातून की तलाश में है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग