वित्तीय वर्ष के शुरुआती तिमाही में एनईआर के स्टेशनों से रिकार्ड 4.52 करोड़ यात्रियों ने सफर किया है। बीते साल की पहली तिमाही से तुलना करें तो इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 18 प्रतिशत यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।
पूर्वोत्तर रेलवे (Eastern Railways) में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पूर्वोत्तर रेलवे (Eastern Railways) के तमाम स्टेशनों से देश के महानगरों के साथ-साथ दूसरे शहरों के लिए भी यात्रा करने वाले लोगों की संख्या रोज दर रोज बढ़ रही है। यात्रियों की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। अब इसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अप्रैल से जून तक एनईआर के स्टेशनों से 4.42 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है। बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में ये संख्या 3.84 करोड़ थी। पिछले साल की पहली तिमाही में यात्रियों की संख्या इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की यात्री संख्या में लगभग 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
बीते साल की पहली तिमाही की तुलना में इस तिमाही में 68 लाख ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहली तिमाही में जून माह में 778.07 करोड़ रुपए की आय हुई। यह पिछले साल की इसी अवधि की आय 714.60 करोड़ रुपए की आय की तुलना में 8.88 प्रतिशत अधिक है।
Published on:
06 Jul 2024 09:05 pm