2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना में ‘फरिश्ते’ बन बचाई जिंदगियां, अब सरकार ने छीनी नौकरी, 5000 कर्मियों पर गिरी गाज

कोरोना महामारी के समय संविदा पर भर्ती किए गए पांच हजार स्वास्थ्य कर्मियों को हटा दिया गया। कोरोना में जान खतरे में डाल लोगों की सेवा करने वाले कर्मियों पर गाज गिरी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jul 06, 2024

Uttar Pradesh News

कोरोना महामारी के समय संविदा पर भर्ती किए गए पांच हजार स्वास्थ्य कर्मियों को हटाया गया है। 30 जून के बाद इन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया गया और जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी इनसे कार्य न लेने का आदेश भी जारी कर रहे हैं।

आंदोलन की चेतावनी दे रहे संविदाकर्मी

उत्तर प्रदेश में कोरोना के समय संविदा पर भर्ती किए गए पांच हजार स्वास्थ्य कर्मियों को हटा दिया गया है। ऐसे में कोविड काल में जान-जोखिम में डालकर रोगियों की सेवा करने वाले संविदा कर्मी नाराज हैं। अब वह आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। 30 जून के बाद इन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया गया है। जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी इनसे कार्य न लेने का आदेश जारी कर रहे हैं। अब संविदा कर्मचारी गुस्से में हैं और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से घर में घुसकर मारपीट, वीडियो वायरल हुआ तो लखनऊ पुलिस ने दर्ज किया केस

तीन महीने के सेवा विस्तार की मांग

आपको बता दें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, कंप्यूटर आपरेटर, आयुष चिकित्सक और नाॅन मेडिकल साइंटिस्ट जैसे पदों पर संविदा पर सात हजार लोगों की भर्ती की गई थी। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिदानंद मिश्रा की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर मांग की गई है कि इन्हें न हटाया जाए। तीन-तीन महीने का सेवा विस्तार इन्हें दिया जाए। तमाम खाली पदों पर इन्हें समायोजित किया जा सकता है।