30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: मकान तोड़ टाउनशिप और मेडिसिटी बनाना मानवीयता के खिलाफ, बीजेपी एमएलसी ने सीएम योगी को लिखा पत्र

UP News: बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों के समर्थन में सीएम योगी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि लोगों के मकानों को विध्वंस कर टाउनशिप और मेडिसिटी बनाना मानवीयता एवं गरिमा के खिलाफ होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
devendra_pratap_singh.jpg

बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह

UP News: गोरखपुर के बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।खोराबार उर्फ जंगल सिकरी और सैनिक विहार कॉलोनी के लोगों के समर्थन में उन्होंने पत्र लिखकर सीएम योगी से अपील की है । बीजेपी एमएलसी का कहना है कि उनके मकानों को विध्वंस कर इन्हें विस्थापित कर टाउनशिप और मेडिसिटी बनाना मानवीयता एवं गरिमा के खिलाफ होगा। यह मामला गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी परियोजना का है।

"मकानों को विध्वंस नहीं किया जाए"
बीजेपी एमएलसी ने शनिवार को सीएम योगी को पत्र लिखा है। उन्होने पत्र में लिखा है कि 2 जुलाई सुबह खोराबार जंगल सिकारी के खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी से प्रभावित 500 महिलाओं और पुरुष उनके घर पर आकर मिले।

उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं जब अपनी समस्या बता रही थी तो उनके आंखों से आंसू झलक पड़े थे। सभी लोगों के चेहरे पर गंभीर चिंता और असुरक्षा का भाव उनका दर्द बयान कर रहा था। कई ऐसे थे जो सेवानिवृत्त होकर अपनी पूरी पूंजी लगा अपना घर बनवाए थे। अब उनके पास न तो दूसरा घर बनवाने का सामर्थ है और ना ही आर्थिक स्थिति ही ठीक है कि अब वह अपना मकान बनवा सके। ऐसे में उनके मकानों को विध्वंस नहीं किया जाए।

यह भी पढ़ें: Rainfall forecast: यूपी के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी, तेज बारिश के साथ हो सकता वज्रपात, जानें IMD का पूर्वानुमान