
रवि किशन
भोजपुरी फिल्मों से राजनीति की ओर रुख करने वाले भाजपा सांसद रविकिशन (BJP MP Ravi Kishan) ने पीओके(PoK) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) पर जमकर हमला बोला है। रविकिशन ने कहा कि अब हम सबको अखंड भारत के बारे में सोचना होगा। जम्मू-कश्मीर में 370 व 35(Jammu-Kashmir article 370 and 35A) एक समाप्त करने के बाद अब पीओके की बारी है। हम पीओके लेकर रहेंगे जिससे हमारा अखंड भारत का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान की बदमाशी नहीं चलेगी, कश्मीर के नाम पर उसे भीख भी नहीं मिलने जा रही।
स्वतंत्रता दिवस(Independence day) के अवसर गोरखपुर पहुंचे सांसद रविकिशन ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में इतिहास बन रहा है। आज तक के इतिहास में संसद में इतना काम नहीं हुआ जितना मोदी सरकार ने किया। 12 और एक बजे रात तक सदन चला, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक कदम उठाया है मोदी-शाह ने।
उन्होंने कहा कि सभी धर्म-जातियों को एक रहकर देश के लिए काम करना होगा। इस देश को शक्तिशाली बनाना है। सांसद रविकिशन ने कहा कि देश आजादी दिवस मना रहा है। हम सबको मिलकर इस देश के लिए काम करना होगा। आनेवाले पीढ़ियों को एक बेहतर भारत देने के लिए सबको योगदान देना होगा।
Published on:
15 Aug 2019 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
