2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में अंडा को लेकर खूनी विवाद, चले धारदार हथियार…दो युवक गंभीर

गोरखपुर से हैरान करने वाली खबर है यहां सहजनवां थानाक्षेत्र में अंडा खाने के बाद पैसा मांगने पर युवकों ने दुकानदार को पीट दिया, खार खाए दुकानदार ने पलटवार करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर के सहजनवां थानाक्षेत्र में दो युवकों पर अंडा बेचने वाले धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवकों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें: बिथरी में महिला की धारदार हथियार से हत्या, सर और गर्दन पर चोटों के निशान, मर्डर वर्कआउट करने में जुटे पुलिस अधिकारी

अंडा खाने के बाद पैसे को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक सहजनवा थानाक्षेत्र के पाली के निवासी अभिषेक सिंह अपने मित्र के साथ बाहिलपार चौराहे पर अंडा खाने गए थे। वे गंगेश चौहान के अंडे की दुकान पर अंडा खाए, जब पैसा देने की बात आयी तो विवाद कर लिया। आरोप है कि दोनों युवक दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद आक्रोशित दुकानदार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

पिटाई से आक्रोशित दुकानदार ने धारदार हथियार से किया हमला

बताया जा रहा है कि युवकों ने अंडा खाने के बाद जब दुकानदार से जब पैसा पूछा गया तो उसने 75 रुपये देने हैं। इसपर युवक तैयार नहीं हुए। वे कम पैसे की बात कह रहे थे। इसी बात पर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने लगा तो युवकों ने दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी। आक्रोशित दुकानदार ने अपने पास रखे धारदार हथियार से हमलावर युवकों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में अभिषेक सिंह व अमन सिंह को चेहरे व सिर में चोट आयी है। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल युवकों को रेफर किया गया मेडिकल कालेज

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सहजनवा सीएचसी लाया । प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। इस मामले में हमलावर दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है।

SP नॉर्थ, गोरखपुर

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अंडा खाने के बाद पैसे को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें मारपीट हुई। जब युवकों ने दुकानदार को पीट दिया तो उसने भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग