मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी यूपी और गोरखपुर के लोग बाहर काम करते हैं। उनकी भी इच्छा होगी कि उन्हीं के घर में उनको काम करने की सुविधा मिले। उन्होंने आगे कहा कि अच्छा है, यहां पर जो मिलेगा…हापुड़ वाला जूस तो नहीं मिलेगा…थूक लगाके रोटियां तो नहीं मिलेंगी…यहां तो शुद्ध भोजन मिलेगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।