1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर का सीएम योगी ने किया उद्घाटन बोले – नई शिक्षा नीति को मिलेगा बढ़ावा

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास भवन में निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर का उद्धाटन किया। इससे ड्राप आउट समस्या का समाधान होगा और नई शिक्षा नीति को आसानी से प्रभावी बनाया जा सकेगा ।

2 min read
Google source verification
cm_yogi_n.jpg

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास भवन में निपुण भारत मानीटरिंग सेन्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्दर शिक्षा की आधारभूत इकाई बेसिक शिक्षा परिषद ने तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए निपुण भारत योजना के अन्तर्गत जीआईएस आधारित विद्यालय वार परफार्मेंस किट मैप, लर्निंग कम आउट मैप आधारित इस योजना का शुभारम्भ हुआ है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण इस लिए है कि 2017 में जब सरकार ने अपना दायित्व सम्भाला था तो उस समय बेसिक शिक्षा परिषद के अन्दर एक करोड़ 30 लाख बच्चें रजिस्टर्ड थे। उस समय विद्यालयों की स्थिति दयनीय थी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष के अन्दर बेसिक शिक्षा परिषद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तकनीक अपनाकर पारदर्शी तरीके से न केवल शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया है, छात्रों व शिक्षक का रेशियों बेहतर किया है बल्कि दुनिया के अन्दर उ0प्र0 संभवतः पहला ऐसा राज्य है जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद में छात्रों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, लगभग 50 लाख बच्चे नये बढ़े है। आपरेशन कायाकल्प मेें बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय दर्शनीय हुए है और बहुत कुछ नई प्रेरणा प्रदान कर रहे है। विद्यालयों में क्लासरूम, फर्नीचर, टायलेट, पेयजल की व्यवस्था, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था आदि हुई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसमें लाकडाउन के समय में भारी मात्रा में प्रवासी कामगार एवं श्रमिक अपने घरों को वापस चल दिये थे। राजस्व विभाग को निर्देश दिया गया था कि समस्याओं का समाधान करते हुए लाकडाउन को प्रभावी बनाया जाये। लोंगो के लिए कम्यूनिटी किचन की व्यवस्था की गई थी। तकनीक की सहायता लेकर पूरे प्रदेश की कम्यूनिटी किचन की निगरानी की गयी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निपुण भारत योजना शिक्षा की मूलभूत इकाई पर कार्य करेगी। ड्रापआउट समस्या का समाधान होगा तथा नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि निपुण भारत योजना से प्रदेश के विद्यालयों को जोड़ने के लिए प्रेरित कर विद्यालयों में अमूलचूल परिवर्तन करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह सहित बेसिक शिक्षा के अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग