17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीएम योगी दिवंगत महानगर अध्यक्ष को दिए श्रद्धांजलि…दिवंगत व्यापारी और बीमार रेलकर्मी के घर भी पहुंचे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां आने के बाद शहर में उनके तीन व्यस्त कार्यक्रम लगे थे। सबसे पहले मुख्यमंत्री बीजेपी महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव के घर पहुंचकर परिजनों से मिले।

Up news, cm yogi, gorakhpur news, BJP
फोटो सोर्स: पत्रिका, दो दिन के प्रवास पर सीएम पहुंचे गोरखपुर, दिवंगत बीजेपी महानगर अध्यक्ष के परिजनों से मिले।

मंगलवार पूर्वाह्न सीएम योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव के घर जाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके परिजनों को ढांढस भी बंधाये। बता दें कि मंगलवार सुबह वाराणसी से गोरखपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री भाजपा के महानगर अध्यक्ष रहे देवेश श्रीवास्तव के घर पहुंचे। देवेश श्रीवास्तव का 11 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: प्रदेश के PWD में चली तबादला एक्सप्रेस, प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल

BJP के महानगर अध्यक्ष रहे देवेश के परिजनों से मिले

शहर के दुर्गाबाड़ी रोड स्थित आवास पर जाकर सीएम योगी ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और आश्वस्त किया कि वह हमेशा परिवार के साथ खड़े हैं।

व्यापारी जितेंद्र उर्फ गुड्डू के घर भी सांत्वना देने पहुंचे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से निकलने के बाद जेल रोड स्थित व्यापारी जितेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के घर पहुंचे। जितेंद्र का भी पिछले दिनों निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यहां भी उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। इस दौरान दोनों स्थानों पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह आदि भी मौजूद रहे।

गोरक्षपीठ से जुड़े कैंसर से ग्रस्त अजय के घर पहुंचे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर रेलकर्मी अजय कुमार के आवास पर जाकर उनका हालचाल और उनके शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना की। अजय कुमार वर्तमान मे रेलवे में नौकरी करते हैं। गोरक्षपीठ के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा है। इस समय कैंसर से पीड़ित हैं, मुख्यमंत्री ने गंगा नगर कॉलोनी स्थित उनके आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह आदि भी मौजूद रहे।