
विधायक अजय कुमार लल्लू
यूपी कांग्रेस के पूर्वी जोन के प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने उन्नाव रेप पीड़िता पर हुए जानलेवा हमला पर यूपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने योगी सरकार पर आरोपी विधायक को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी में गुंडाराज चल रहा है। अपराधी जेल से ही अपराध का धंधा संचालित कर रहे हैं। प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। बेटी बचाओ का अभियान चलाने वाली सरकार के विधायक से बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।
Read this:
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने पूरे मामले को आपराधिक षड्यंत्र करार देते हुए सवाल उठाया कि पीड़िता की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिसकर्मी कहाँ थे ? ट्रक के नंबर पर कालिख पोता होना क्या साबित करता है? पीड़िता की चाची की हत्या क्या साबित करती है। उन्होंने जोर देते कहा कि पिछले साल इस घटना के मुख्य गवाह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत अब कुलदीप सेंगर के खिलाफ गवाह रहीं पीड़िता की चाची की हत्या क्या साबित कर रही है?
विधायक लल्लू ने कहा कि पूरे सूबे में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है क्योंकि उन्हें सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त है। अपराधी भाजपा की गोद में बैठकर आम लोगों का जीना दूभर किये हुए हैं। उन्होंने पीड़िता और मृतक-परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी इंसाफ की लड़ाई में साथ खड़ी है।
Published on:
29 Jul 2019 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
