31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव रेप पीड़िता पर जानलेवा हमला के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता बोले, उन्नाव रेप कांड के आरोपी भाजपा विधायक को प्राप्त है पार्टी और सरकार का संरक्षण पूर्वी जोन के प्रभारी ने बोला यूपी सरकार पर हमला

less than 1 minute read
Google source verification
MLA ajay Lallu

विधायक अजय कुमार लल्लू

यूपी कांग्रेस के पूर्वी जोन के प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने उन्नाव रेप पीड़िता पर हुए जानलेवा हमला पर यूपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने योगी सरकार पर आरोपी विधायक को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी में गुंडाराज चल रहा है। अपराधी जेल से ही अपराध का धंधा संचालित कर रहे हैं। प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। बेटी बचाओ का अभियान चलाने वाली सरकार के विधायक से बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

Read this:

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने पूरे मामले को आपराधिक षड्यंत्र करार देते हुए सवाल उठाया कि पीड़िता की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिसकर्मी कहाँ थे ? ट्रक के नंबर पर कालिख पोता होना क्या साबित करता है? पीड़िता की चाची की हत्या क्या साबित करती है। उन्होंने जोर देते कहा कि पिछले साल इस घटना के मुख्य गवाह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत अब कुलदीप सेंगर के खिलाफ गवाह रहीं पीड़िता की चाची की हत्या क्या साबित कर रही है?
विधायक लल्लू ने कहा कि पूरे सूबे में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है क्योंकि उन्हें सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त है। अपराधी भाजपा की गोद में बैठकर आम लोगों का जीना दूभर किये हुए हैं। उन्होंने पीड़िता और मृतक-परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी इंसाफ की लड़ाई में साथ खड़ी है।

Read this also: अवैध शराब तस्करी के आरोपी एसओ लाइन हाजिर, मामला विधानसभा में भी गूंजा