
UP के इस नगर निगम में बिना काम कराएं मिल रहा सफाई कर्मियों को वेतन
नगर निगम के वार्ड संख्या 18 गायत्रीनगर झरना टोला के रहने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र से मंगलवार को मुलाकात की। आरोप लगाया कि बिना ड्यूटी किए सफाई कर्मचारी निगम से वेतन उठा रहे हैं। ऐसे कृत मोहल्ले के मेट मुस्तफा अंसारी एवं सरकारी सुपरवाइजर राजेंद्र प्रसाद की मिली-भगत से हो रहा है।
रमेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि गायत्रीनगर झरना टोला में तैनात सफाई मेट मुस्तफा अंसारी, सरकारी सुपरवाइजर राजेंद्र प्रसाद से मिलीभगत कर सफाई कर्मी अमित और तोतवा की हाजिरी लगा कर उन्हें घर भेज देते हैं। बदले में हर महीने अमित और तोतवा से धन उगाही करते हैं। गुप्ता ने पूरे मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की पुरजोर अपील की।
यह भी आरोप लगाया कि सफाई मेट मुस्तफा अंसारी को सीएलसी के मैनेजर निसार खान का संरक्षण मिला है। उन्होंने कहा कि इस मामले से सहायक नगर आयुक्त अखिलेश श्रीवास्तव एवं सफाई निरीक्षक को अवगत कराया है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र को साक्ष्य के तौर पर आडियो रिकार्डिंग एवं शिकायती पत्र सौंपा है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने मामले की जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Published on:
13 Mar 2024 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
