
gorakhpur university
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने सम्बद्ध महाविद्यालयों में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन यानी बीपीएड पाठ्यक्रम संचालित करने के मानक स्पष्ट करते हुए एक माह में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा समिति ने एक विषय से स्नातक तृतीय वर्ष में प्रवेश को भी अपनी संस्तुति प्रदान कर दी है।
प्रवेश समिति ने यह भी निर्णय लिया कि बीपीएड में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुलपति प्रो.विजयकृष्ण सिंह ने शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ.विजय चाहल को इस प्रवेश परीक्षा का समन्वयक तथा डॉ.राजवीर सिंह को सह समन्वयक नामित करते हुए एक माह के भीतर प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ करने का निर्देश भी दिया है।
प्रवेश समिति ने मानक स्पष्ट करते हुए निर्णय लिया कि किसी महाविद्यालय में प्राचार्य और 6 शिक्षकों की उपलब्धता की दशा में ही यह पाठ्यक्रम संचालित किया जा सकेगा।
एक विषय से स्नातक तृतीय वर्ष करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सुविधा देने पर सहमति व्यक्त करते हुए समिति ने इसके शुल्क तथा प्रवेश प्रक्रिया के विषय मे भी निर्णय लिया।
विद्यार्थियों की राय के लिए विवि ने लगाई सुझाव पेटिकाएँ
विश्वविद्यालय परिसर में सुंदरीकरण और विद्यार्थी सुविधाओं के विकास के लिए ढेरों पहल करने के बाद अब विवि प्रशासन ने इस अभियान में और सुझाव देने के लिए अब विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया है।
इसके लिए विवि प्रशासन ने परिसर में चुनिंदा स्थानों पर सुझाव पेटिकाएँ लगाने का काम शुरू किया है। पहली सुझाव पेटिका कुलसचिव कार्यालय के बाहर लगाई गई है। शीघ्र ही दीक्षा भवन और मुख्य द्वार के पास ऐसी पेटिकाएँ लगा दी जाएंगी।
कुलसचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर विद्यार्थी सुविधाओं के विकास के लिए प्रशासन ततपरतापूर्वक कार्य कर रहा है। इन प्रयासों को सही दिशा देने में छात्र- छात्राओं के सुझाव महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि परिसर विकास हेतु वे अपने रचनात्मक सुझावों से जरूर अवगत कराएं।
Updated on:
01 Nov 2017 08:20 pm
Published on:
01 Nov 2017 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
