23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी की टंकी पर चढ़ी महिला,नीचे प्रशासन के फूले हाथ, पांव …घंटों चला ड्रामा

शुक्रवार को पीपीगंज में घंटो तक ड्रामा चलता रहा। वार्ड की निवासी एक महिला मां दुर्गा के साथ सेल्फी लेने एक ही झटके में जल निगम की टंकी पर चढ़ गई, राहगीरों ने जब उसे देखा तो वहां भीड़ लगनी शुरू हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

पीपीगंज के वार्ड नंबर 18 में देवी मां के साथ सेल्फी लेने की बात कहते हुए एक 35 वर्षीय विक्षिप्त महिला जल निगम की टंकी पर चढ़कर नाचने लगी।करीब डेढ़ घंटे उसे नीचे उतारने के लिए पुलिस परेशान रही। किसी तरह उसे नीचे उतारा गया। इसके बाद उसे पति जय प्रकाश को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि यह महिला पहले भी तालाब में कूद चुकी है और एक बार डंफर के नीचे जाकर बैठी थी।

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 थाना परिसर के बगल में स्थित जल निगम के पानी की टंकी पर शुक्रवार की शाम एक महिला चढ़कर नाचने लगी। उसे देखने के लिए वहां भीड़ जुट गई। महिला की पहचान वार्ड नंबर 17 निवासी पूनम देवी के रूप में हुई।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पूनम देवी शाम पांच बजे घर से निकली थी। वह थाने के पास पहुंची और चहारदीवारी कूदकर जल निगम के पानी की टंकी पर चढ़ गई। राहगीर टंकी पर महिला को देखकर रूके और उसे नीचे उतरने के लिए कहा। काफी कोशिश करने के बाद महिला जब नीचे नहीं उतरी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दरोगा अजीत यादव ने लोगों की मदद से महिला को समझाकर उतारने की कोशिश की। नहीं मानने पर दारोगा ने थाने से सिपाही मुकेश यादव, मनोज यादव, सत्यवीर सिंह व महिला पुलिसकर्मी रितू कश्यप, बबिता को बुलाया और पानी की टंकी पर चढ़कर महिला को नीचे उतरवाया।