
गोरखपुर जिले में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है।पुलिस की यह कार्रवाई शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका के पास स्थित होटल फ्लाई इन में हुई। इस दौरान कई कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, कमरों के अंदर की स्थिति देख पुलिसकर्मी भी अवाक रह गए।
काफी दिनों से पुलिस को होटल फ्लाई इन में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी पर गुरुवार को होटल पर अचानक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान होटल में भगदड़ की स्थिति रही।पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी ली और कई प्रेमी युगल हिरासत में लिए गए, इनसे पूछताछ भी की गई। सबसे बड़ी बात है कि बिना किसी पहचान पत्र के ही कमरे लड़के और लड़कियों को दिए जा रहे थे।SP सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि आगे ऐसी करवाई चलती रहेगी। जो भी होटल या क्लब कानून से अलग हटकर काम करेंगे उन पर कड़ी कारवाई होगी।
Published on:
10 Jan 2025 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
