
मेडिको लीगल के बहाने किया गया परेशान, कासिफ के परिजन ने लगाया आरोप
गोरखपुर। देर रात में सारी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद डाॅ.कफिल अहमद खान के छोेटे भाई कासिफ जमील को आॅपरेशन किया गया। डाॅक्टर्स के मुताबिक कासिफ के गले में बुलेट फंसी हुई है।
उधर, घायल के परिवारीजन ने पुलिस-प्रशासन पर मेडिको लीगल के नाम पर बेवजह परेशान किए जाने का आरोप लगाया। इनका कहना था कि पुलिस केस होने केे नाते घायल का सदर अस्पताल में मेडिकोलीगल कराया गया लेकिन इसके बावजूद बीआरडी मेडिकल काॅलेज में भी दुबारा मेडिकोलीगल पैनल के सामने कराने का दबाव बनाया जा रहा था। परिवारीजन का आरोप था कि यह सब केवल परेशान करने के लिए किया जा रहा। इनके अनुसार बीआरडी मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने एक बार मेडिको लीगल होने के बाद दुबारा करने से इनकार किया तो फिर पुलिस मानी।
बता दें कि रविवार की देर रात में कासिफ को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। कासिफ बीआरडी मेडिकल काॅलेज में हुए आक्सीजन कांड से चर्चित डाॅ.कफिल खान के छोटे भाई हैं। कासिफ जमील रविवार की रात में गोरखनाथ से बसंतपुर मुहल्ले में स्थित अपने घर बाइक से अकेले जा रहे थे। गोरखनाथ पुल के करीब जेपी हास्पिटल के पास वह अभी पहुंचे थे कि एक्टीवा सवार अज्ञात हमलावरों ने उनको ओवरटेक किया। अभी वह कुछ समझ पाते कि उनपर ताबड़तोड़ तीन फायर झोंक दिया। गोली कासिफ के दाहिने बांह में लगी। एक गोली उनके गले के पास जा धंसी। आसपास के लोगों की सहायता से जल्दी से उनको शहर के स्टार हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां उनको मेडिकल सहायता दी गई।
उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। मामला पुलिस का होने की वजह से प्राथमिक इलाज के बाद उनको शहर के सदर अस्पताल में ले जाया गया। वहां मेडिको लीगल के बाद डाॅक्टर ने मेेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। काफी चाक-चैबंद पुलिस व्यवस्था के बीच देर रात में पुलिस उनको लेकर मेडिकल काॅलेज पहुंचे। परिजन के अनुसार वहां भी दुबारा मेडिको लीगल कराने का दबाव बनाया गया। परिजन इलाज में देरी की साजिश इसको बता रहे थे।
Published on:
11 Jun 2018 03:53 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
