
गोरखपुर में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात हुई है। जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में एक बेटे ने ही अपने मां की ईंट से कूच कर हत्या कर दी, इतना ही नहीं इसके बाद वह कमरे की धुलाई किया फिर घर में ताला लगा कर फरार हो गया।पड़ोसियों के सूचना में मंगलवार की रात में पुलिस पहुंची तो कमरे में फर्श पर पड़ा खून से लथपथ शव मिला।आरोपी बेटे की तलाश चल रही है।
शाहपुर थानाक्षेत्र के आवास विकास कालोनी में बुजुर्ग महिला मंजू देवी अपने बेटे दुर्गेश दूबे के साथ रहती थीं, पति राधावर दुबे की मौत पहले ही हो चुकी है। ये लोग मूल रूप से चौरीचौरा थाना क्षेत्र के मीठा बेल ब्रह्मपुर गांव के रहने वाले हैं। पड़ोसियों के मुताबिक दुर्गेश शराब पीने का आदी है इस कारण उसकी पत्नी इसे पहले ही छोड़ कर चली गई है, बड़े भाई ने सात वर्ष पहले ही इसी घर में आत्महत्या कर लिया था।
मंगलवार सुबह से घर का दरवाजा बंद देख पड़ोसियों को संदेह हुआ। देर रात जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने शाहपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात करीब एक बजे दरवाजा तोड़कर देखा तो मंजू देवी का खून से लथपथ शव पड़ा था। चेहरे पर ईंट से वार किए जाने के गहरे निशान थे। CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे की तलाश चल रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
19 Mar 2025 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
