
emraan hasmi
वाराणसी. फिल्म भूमि के फ्लाप होने के बाद अभिनेता संजय दत्त आने वाली फिल्म मलंग नहीं करेंगे। फिल्म मेकर्स अब उनकी जगह किसी और चेहरे को ले सकते हैं। इसमें कई नाम शामिल हैं, लेकिन सबसे ऊपर नाम इमरान हाशमी का चल रहा है। हालांकि अभी तक इस पर फाइनल निर्णय नहीं हो सका है।
शूटिंग से पहले ही मलंग की चर्चा
दरअसल, फिल्म मलंग की कहानी बनारस के पर आधारित है। फिल्म के लिए संजय दत्त पूरी तैयारी कर चुके थे। बनारस की बोलचाल और संस्कृति पर भी उनका खासा फोकस था। रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में मुख्य अभिनेता इंन्वेस्टिगेटिव अधिकारी को भूमिका में होगा। इसलिए अभिनेता के रूप में एक अच्छे चेहरे की तलाश की जा रही है, जिसमें नंबर एक पर इमरान हाशमी चल रहे हैं।
फ्लाप हो गई थी फिल्म भूमि
अभिनेता संजय दत्त की बहुचर्चित फिल्म भूमि को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था। लोगों को उम्मीद थी कि संजू बाबा वास्तव की तरह फिल्म भूमि से एक बार फिर पर्दे पर अपनी जोरदार वापसी करेंगे। लेकिन यह मूवी उतना अच्छा कारोबार नहीं कर सकी, जिसके बाद अब मलंग से संजय दत्त पीछा छोड़ाना चाहते हैं। वह अब एक ऐसी मूवी करना चाहते हैं जो ब्लाक बस्टर साबित हो।
मलंग के डायरेक्टर बोले, संजय दत्त के पास समय की कमी
पत्रिका से खास बातचीत में मलंग फिल्म के डायरेक्टर आरंभ सिंह ने बताया कि संजय के पास समय कम होने की वजह से वे शूटिंग की डेट नहीं दे पा रहे हैं, जिससे किसी अन्य अभिनेता के नाम पर विचार किया जा रहा है। बनारस के रहने वाले आरंभ ने बताया कि इसकी कहानी दर्शकों को खासा पसंद आयेगी। पर एक बात तो साफ है कि बहुचर्चित फिल्म मलंग को लेकर दर्शक जिस तरह से उत्साहित हैं। उसके लिए अब किसी बेहतरीन कलाकार को मुख्य भूमिका में लाना होगा। हालांकि सूत्रों की मानें तो इस रेस में इमरान हाशमी का नाम पहले नंबर पर लिया जा रहा है।
Updated on:
07 Nov 2017 05:43 pm
Published on:
07 Nov 2017 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
