14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मोस्ट वर्सटाइल एक्टर” के सम्मान से नवाजे गए फिल्म स्टार रविकिशन, फैंस में खुशी की लहर

रवि किशन की पहचान केवल एक अभिनेता के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील सांसद के रूप में भी है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में कई सामाजिक और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई में आयोजित इंडियन टेलीविजन अवार्ड्स के कार्यक्रम में सांसद और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन को 'मोस्ट वर्सटाइल एक्टर' के सम्मान से नवाजा गया। इस पुरस्कार से उनकी अभिनय क्षमता और विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता मिली है।

यह भी पढ़ें: 1272 करोड़ की लागत से बनेगा बाईपास…40 मिनट में रायबरेली से पहुंचेंगे जौनपुर

शुभचिंतकों का जताये आभार

रवि किशन ने अपने करियर में कई विविध और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को निभाया है, जिससे उन्होंने दर्शकों और आलोचकों दोनों से प्रशंसा प्राप्त की है। उनके अभिनय की विविधता और प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने उन्हें इस सम्मान के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाया। इस सम्मान के लिए रवि किशन ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पुरस्कार उन्हें और भी उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करेगा।

फिल्म "मामला लीगल" का भी किए जिक्र

रवि किशन की यह उपलब्धि उनके अभिनय करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह उनके समर्पण और मेहनत की कहानी को बयां करता है।
रवि किशन ने कहा, “आज मैं जो भी हूं, चाहे वह सांसद हो या फिल्म इंडस्ट्री में मेरा योगदान, वह सब आपके प्यार और समर्थन की वजह से है। यह सब दर्शकों और जनता का दिया हुआ है।” उन्होंने अपनी फिल्म "मामला लीगल" का भी जिक्र किया, जो सुपर हिट रही और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही। उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “इतना ढेर सारा प्यार देने के लिए मैं अपने सभी दर्शकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उनके इस सम्मान से उनके प्रशंसकों और समर्थकों में खुशी की लहर है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग