
गोरखपुर। बड़हलगंज के बैदौली गांव से रविवार की रात रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुई ऐनुल हक की पुत्री चांदनी बानो (17) की तीहा मोहम्मदपुर गांव के पास एक पोखरे में सोमवार को लाश मिली है। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस ने भी इस आशंका से इन्कार नहीं किया लेकिन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ब्रजेश सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। जानकारी के अनुसार ग्यारहवीं की छात्र चांदनी रविवार की रात अपनी मां कुरैशा बीबी के साथ सोई थी। रात में ग्यारह बजे के आसपास कुरैशा बीबी की नींद खुली तो बेटी बिस्तर से गायब मिली। पड़ोसियों की मदद से रात में ही उन्होंने चांदनी को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन उसका पता नहीं चला।
सोमवार को सुबह से ही वह उसे खोज रही थीं। इस बीच पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर तीहा मोहम्मदपुर गांव के पास तालाब से किशोरी की लाश बरामद की। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। तालाब में शव मिलने की जानकारी होने पर कुरैशा बीबी ने तीहा मोहम्मदपुर गांव पहुंचकर बेटी के शव की शिनाख्त की।
उन्होंने बेटी की हत्या की आशंका जताई है हालांकि पुलिस को दिए बयान में किसी से दुश्मनी होने की बात से इन्कार किया है। चांदनी के पिता ऐनुल हक की आठ वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। वह मां-बाप की इकलौती बेटी थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्रधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
