26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर पुलिस ने 6 बदमाशों पर लगाया गैंगस्टर.. धोखाधड़ी, चोरी-लूट जैसी वारदातों को देते थे अंजाम

गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों पर कारवाई करते हुए 6 बदमाशों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाया है। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया की इनमे दो जालसाजी के अपराध में लिप्त होकर आम जनता के साथ धोखाधड़ी में लिप्त हैं दूसरे चार अपराधी चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं

2 min read
Google source verification
गोरखपुर पुलिस ने 6 बदमाशों पर लगाया गैंगस्टर.. धोखाधड़ी, चोरी-लूट जैसी वारदातों को देते थे अंजाम

गोरखपुर पुलिस ने 6 बदमाशों पर लगाया गैंगस्टर.. धोखाधड़ी, चोरी-लूट जैसी वारदातों को देते थे अंजाम

बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए गोरखपुर पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने एक बार फिर 6 बदमाशों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें दो बदमाश गैंग बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे। जबकि, 4 बदमाश गैंग बनाकर चोरी, लूट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देते थे।

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर कैंट पुलिस ने इन बदमाशों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई पूरी कर अनुमोदन के लिए डीएम को भेजी थी। डीएम की स्वीकृति मिलते ही सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, गैंग लीडर अक्षय कुमार मिश्रा निवासी रामपुर मलौली खजनी, और गैंग का सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव निवासी छपरा खुर्द थाना एकौना, देवरिया का एक गैंग है। यह गैंग पब्लिक से पहले अनुबंध पर जमीन लेता है और फिर आम लोगों को बहला-फुसलाकर जमीन का लालच देकर पैसा हड़प लेने जैसे अपराध करता है।

इस गैंग के लोगों का आम पब्लिक में भय और आतंक है। जिसके वजह से अब इनपर अंकुश लगाने पुलिस ने गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों पर पहले से कैंट थाना में 7-7 केस दर्ज हैं।

वहीं, दूसरा गैंग में गैंग लीडर करन डोम उर्फ करन हरिजन निवासी लाल डिग्गी राजघाट अपने साथी रोहित उर्फ चकवा उर्फ राजा है। इस गैंग में शनि उर्फ पकवा उर्फ अर्जुन निवासी मिलेनियम सिटी करीम नगर चिलुआताल और महावीर कुमार पटेल निवासी भरटोला वार्ड नंबर 6 रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया इस गैंग के सदस्य हैं।

इस गैंग के लोग एक संगठित गिरोह बनाकर चोरी और लूट जैसे अपराध को अंजाम देते थे। सभी के खिलाफ डीएम से अनुमोदन लेकर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गैंग लीडर करन डोम पर पहले से 12, रोहित उर्फ चकवा उर्फ राजा पर 10, शनि उर्फ पकवा उर्फ अर्जुन पर 9 और महावीर कुमार पटेल पर 3 केस दर्ज हैं।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग