3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर के इस मेडिकल कॉलेज में बनेगा साढे बाईस करोड़ से गर्ल्स-ब्वायज हास्टल, BJP विधायक ने सीएम योगी का जताया आभार

गोरखपुर के दक्षिणांचल में राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कालेज में चिल्लूपार BJP विधायक राजेश तिवारी के प्रयासों से हॉस्टल के लिए साढ़े बाईस करोड़ का बजट मुक्त किया गया है। इसके किए विधायक ने सीएम योगी एवं आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र का आभार जताया है।

2 min read
Google source verification

शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खड़ेसरी, बड़हलगंज, गोरखपुर में नये छात्रावास के लिए योगी सरकार ने 22 करोड़ 57 लाख रूपए स्वीकृत किये हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि उक्त मेडिकल कालेज में स्थापना काल में ही 178 छात्रों के लिए ब्वायज हास्टल और 178 छात्राओं के लिए गर्ल्स हास्टल बना हुआ था।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में Bsc Nursing धारकों के लिए नर्सिंग अफसर के 733 पद पर निकली भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

हॉस्टल की मांग लगातार की जा रही थी

चूंकि अब इस मेडिकल कॉलेज में प्रति वर्ष 125 छात्रों का एडमिशन होता है और अब पांच वर्ष पूरे हो जाने के कारण पूरे देश-प्रदेश से आकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों की संख्या 600 के ऊपर हो गयी है, इसलिए हास्टल में कमरे कम पड़ रहे थे । जिसकी मांग मेडिकल कॉलेज प्रशासन लगातार कर रहा था ।उक्त मांग को आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू और मुख्यमंत्री योगी जी के समक्ष रखने के बाद अब यह सफलता मिली है। योगी सरकार ने 120 छात्रों के लिए ब्वायज हास्टल हेतु 12 करोड 81 लाख रूपए और 104 छात्राओं के लिए गर्ल्स हास्टल हेतु 9 करोड 76 लाख रूपए स्वीकृत किये हैं ।

आयुष मंत्री ने दिया दुबारा हॉस्टल के लिए बजट

चिल्लूपार विधायक ने बताया कि गर्ल्स हास्टल के लिए पैसे छ: महीने पहले ही आ गये थे परन्तु वह तकनीकी कारण से वापस हो गया था और हम लोग उसे वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुके थे परन्तु सरयू अमृृत महोत्सव आयोजन में आयुष मंत्री को इसकी जानकारी दी गयी और उन्होंनें दोबारा पत्रावली चला कर न सिर्फ गर्ल्स हास्टल के लिए बजट दिया बल्कि ब्वायज हास्टल के लिए भी धन आवंटित किया।चिल्लूपार विधायक ने कहा कि इन दोनों हास्टल के बन जाने से चिल्लूपार के इस मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के आवासीय समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा ।