19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखनाथ मंदिर की हार नहीं, गुरु मच्छेदरनाथ के वंशज की यह जीतः प्रवीण

लोकसभा सदस्य पद की शपथ लेने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे सपा सांसद प्रवीण निषाद ने गोरखनाथ मंदिर में टेका माथा

2 min read
Google source verification
santosh alias praveen nishad

गोरखपुर। संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद गोरखपुर पहली बार पहुंचे सदर सांसद प्रवीण निषाद का गोरखपुर में जोरदार स्वागत हुआ। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनको फूलमालाओं से लाद दिया। समाजवादी पार्टी के कई सीनियर लीडर नवनिर्वाचित सांसद के साथ मौजूद रहे।
गोरखपुर पहुंचने के बाद सांसद प्रवीण निषाद सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने गुरु मच्छेंदरनाथ और गुरु गोरखनाथ के दर पर मत्था टेका। मंदिर में पूजन-अर्चन की। गोरखनाथ मंदिर के बाद पिपराइच के खुटहन स्थित पूर्व मंत्री जमुना निषाद की समाधि पर गए।
इसके पूर्व नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण सुबह 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से शहीद गौतम गुरुंग, बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित शहर में स्थित कई महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहां सपा जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए सपा के नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण निषाद ने जनता के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव , पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं व सहयोगी दलों को जीत का श्रेय दिया। कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। प्रवीण निषाद ने कहा कि सांसद रहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो विकास कार्य पूरे नहीं किए उनको पूरा किया जाएगा। यह जीत सपा, सहयोगी दलों की मेहनत और जनता की है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ जनहित के मुद्दों पर हमेशा आवाज बुलंद करते रहेंगे।
सदर सांसद ने कहा कि उनकी जीत में गोरखनाथ मंदिर की हार नहीं हुई है। पहले गोरखनाथ मंदिर के कोई महंत जीतते थे, इस बार बाबा मच्छेंदरनाथ के वशंज चुनाव जीते हैं।
जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने कहा कि यह जनता और लोकतंत्र की जीत है। ईवीएम में खराबी आने से घंटों मतदान बाधित न होता तो समाजवादी पार्टी की जीत और ज्यादा मतों से होती।
शपथ लेने के बाद पहली बार पहुंचे सांसद कैंपियरगंज स्थित अपने पैतृक गांव केवटलिया भी गए थे। इसके बाद शहर में पादरी बाजार स्थित अपने आवास पर पहुंचे।
स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, जवाहर लाल मौर्य, रामभुआल निषाद, अमरेंद्र निषाद, सिंहासन यादव आदि शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग