गोरखपुर

राष्ट्रपति के स्वागत को तैयार गोरखपुर, 30 जून को है आगमन…एशिया के सबसे बड़े आयुष यूनिवर्सिटी का करेंगी उद्घाटन

राष्ट्रपति का आगमन सोमवार को गोरखपुर होना है। यहां महामहिम दो दिन के प्रवास पर आयेंगी। दोनों दिन मिलाकर लगभग सौ किमी की यात्रा सड़क मार्ग से करेंगी। इस दौरान वह मेडिकल कालेज रोड, भटहट से बांसस्थान रोड, बांसस्थान से बालापार, बालापार से गोरखनाथ मंदिर रोड, गोरखनाथ मंदिर से सर्किट हाउस, सर्किट हाउस से गोरखनाथ होते हुए बालापार की यात्रा करेंगी।

2 min read
Jun 29, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां पूर्ण, ट्रैफिक डाइवर्जन भी लागू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 30 जून सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रही हैं। अनुमानतः वह 30 घंटे तक शहर में रहेंगी। इस दौरान तीन मुख्य कार्यक्रमों में शामिल होंगी। सोमवार की रात राष्ट्रपति के डिनर और मंगलवार की दोपहर लंच का इंतजाम गोरखनाथ मंदिर में होगा। भोजन पूर्णतः शाकाहारी रहेगा।

एम्स में MBBS के पहले बैच के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

राष्ट्रपति सोमवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे बरेली से आकर गोरखपुर में लैंड करेंगी। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचेगा। यहीं से वह दोपहर बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जाएंगी। वहां एमबीबीएस पहले बैच के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।यह कार्यक्रम 4:30 से 5:30 बजे होगा। AIIMS से सर्किट हाउस आने के बाद वह शाम 7 बजे वापस गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगी। वहां डिनर करने के बाद वापस सर्किट हाउस आएंगी। इसके बाद वह सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगी।

1 जुलाई को करेंगी यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय का करेंगी लोकार्पण

राष्ट्रपति 1 जुलाई को सर्किट हाउस से लगभग 10 बजे आयुष विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगी। सर्किट हाउस से उसकी दूरी लगभग 31 किलोमीटर है। राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से वहां पहुंचेगा। आयुष विश्वविद्यालय में सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया है। लोकार्पण करने के बाद वह लोगों से बात करेंगी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह बांसस्थान, मलंगस्थान, महराजगंज, सरहरी होते हुए बालापार के रास्ते गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगी।

गोरखनाथ मंदिर में करेंगे लंच, शाम छह बजे दिल्ली के लिए होंगी रवाना

राष्ट्रपति एक जुलाई की दोपहर में गोरखनाथ मंदिर में ही लंच करेंगी। लंच करने के बाद वह सर्किट हाउस पहुंचेंगी। यहां थोड़ी देर आराम करने के बाद महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा के लिए रवाना होंगी। यहां 4:30 से 5:30 बजे के बीच आडिटोरियम का लोकार्पण करेंगी। कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। राष्ट्रपति एक जुलाई को शाम 6 बजे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह सर्किट हाउस आएंगी। यहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी।

Published on:
29 Jun 2025 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर