
गोरखपुर सांसद रवि किशन ने महाकुंभ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाकर विश्व कल्याण और राष्ट्र की समृद्धि की मंगल कामनाएं कीं। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला, बेटी इशिता, बेटे सक्षम और रीवा शुक्ला भी इस पुण्य अवसर के साक्षी बने। महाशिवरात्रि से पूर्व आयोजित इस दिव्य और भव्य महाकुंभ में लाखों सनातनी श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान कर अपनी आस्था प्रकट की।
सांसद रवि किशन ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में यह महाकुंभ ऐतिहासिक बन गया है। अभूतपूर्व व्यवस्था, दिव्य माहौल और संस्कृतिमय आयोजन ने दुनिया भर के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के प्रयासों से महाकुंभ न केवल सनातन परंपराओं की गौरवशाली झलक पेश कर रहा है, बल्कि दुनिया को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का भव्य परिचय भी दे रहा है।
Published on:
24 Feb 2025 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
