
Gorakhpur News: रिटायर्ड दारोगा की जीप से हुई बकरी चोरी, एक गिरफ्तार... चालक फरार
Gorakhpur News: गुलरिहा क्षेत्र में टिकरिया चौराहे के पास नहर मार्ग पर चर रही बकरे को चुराकर भाग रहे बोलेरो सवारों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सरहरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर अभी पूछताछ कर ही रही थी कि मौका देखकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर बकरे को उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया। पुलिस की जांच में बोलेरो क्षेत्र के ग्राम मंगलपुर के टोला मनैतापुर निवासी सेवानिवृत्त दारोगा रामजीत यादव की निकली। बोलेरो में चालक समेत दो लोग थे। दूसरे की पहचान मनैतापुर निवासी भोलू के रूप में हुई।
यह है पूरा मामला
शुक्रवार की शाम टिकरिया निवासी झीनक की पत्नी अन्य लोगों के साथ नहर मार्ग पर बकरी चरा रही थी। इसी दौरान करमौरा की तरफ से पुलिस लिखा बोलेरो पहुंची और उसमें सवार लोग झीनक के बकरे को चुराकर भागने लगे। ऐसा करता देख महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के युवक बाइक से बोलेरो का पीछा करने लगे। खुद को घिरता देख चालक बनरहां के पास बोलेरो छोड़कर फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
Published on:
10 Jun 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
