20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU में हुई शर्मनाक घटना दुर्भाग्यपूर्ण, कड़ी कारवाई सुनिश्चित हो : ABVP

ABVP एक तरफ छात्रों के साथ खड़ी है दूसरी ओर कांग्रेसी नेता द्वारा ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर तथ्यहीन टिप्पणी न्याय की मांग को गलत दिशा की ओर ले जाने वाली तथा छात्रों के आंदोलन पर निम्नस्तरीय व सस्ती राजनीति का संकेत करती है, उनकी राजनीति में कोई पूछ नहीं है जिसके चलते यह बयानबाजी कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
gorakhpur news

BHU में हुई शर्मनाक घटना दुर्भाग्यपूर्ण, कड़ी कारवाई सुनिश्चित हो : ABVP

गोरखपुर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित IIT परिसर में दिनांक 1 नवंबर की देर रात्रि IIT BHU की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा ABVP इस घटना में कड़ी कार्रवाई तथा आंदोलनरत छात्रों की उचित मांगों पर त्वरित कार्रवाई की माँग करती है। इस तरह की घटना केवल बीएचयू ही नहीं बल्कि देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आगे घटित न हो इसके लिए परिसर में महिला सुरक्षा को दृष्टिकोण से कड़ी व्यवस्था करने की मांग अभाविप ने की है।

ABVP एक तरफ छात्रों के साथ खड़ी है दूसरी ओर कांग्रेसी नेता द्वारा ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर तथ्यहीन टिप्पणी न्याय की मांग को गलत दिशा की ओर ले जाने वाली तथा छात्रों के आंदोलन पर निम्नस्तरीय व सस्ती राजनीति का संकेत करती है, उनकी राजनीति में कोई पूछ नहीं है जिसके चलते यह बयानबाजी कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता का बयान जांच भटकाने का काम

कांग्रेसी नेता का बयान जांच को भटकाने तथा आरोपियों को बचाने का कुत्सित प्रयास है। अभाविप ने कांग्रेसी नेता की आधारहीन टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई के लिए लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है।उक्त कांग्रेसी नेता द्वारा विपक्षी दलों की महिला नेताओं पर पहले भी सतही व महिला विरोधी टिप्पणी द्वारा उसकी महिला विरोधी सोच जगजाहिर हो चुकी है।

ABVP लगातार आंदोलनरत

बीएचयू की घटना के बाद ABVP के कार्यकर्ता अन्य छात्रों के साथ लगातार परिसर में आंदोलनरत हैं तथा इस घटना में दोषियों को चिन्हित करा उनपर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं दूसरी तरह कांग्रेसी नेता इस प्रकरण में तथ्यहीन आरोप लगा इस घटना पर राजनीति का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस राजनैतिक हित हेतु बिना सिर-पैर की बात कर रही है।

छात्राओं के साथ खड़ी है ABVP : सौरभ गौड़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौंड ने कहा कि," काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा बहन के साथ दुर्व्यवहार तथा छेड़छाड़ की घटना अत्यंत दुखद है। अभाविप छात्र-छात्राओं के साथ खड़ी हुई है तथा बहन को न्याय दिलाने व भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सके, उसके लिए महिला सुरक्षा संबंधी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

कहीं कांग्रेसी नेता द्वारा प्रायोजित तो नही

कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडों की इस तरह के जघन्य अपराधों में संलिप्तता किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस के नेता ऐसी टिप्पणी करके मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। अभाविप इस प्रकरण को निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने को मांग करती है तथा ऐसी टिप्पणी से ऐसा संशय भी आता है कि इनके कोई परिचित भी इसमें सम्मिलित हैं। अभाविप कांग्रेसी नेता पर विधिक कार्रवाई करेगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग