
किडनी रोगियों के लिए राहत भरी खबर, AIIMS गोरखपुर में नेफ्रोलॉजी के डॉक्टर नियुक्त
गोरखपुर। AIIMS गोरखपुर के 24 डिपार्टमेंट में 74 सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर की नियुक्ति की गयी है। इनमें नेफ्रोलाजी और एंडोक्राइनोलाजी जैसे डिपार्टमेंट भी शामिल हैं। अब AIIMS में किडनी के गंभीर बीमारी का इलाज कराने वाले लोगों को निराश नहीं होना पड़ेगा। अभी तक डॉक्टर की कमी के चलते ऐसे रोगियों को BRD मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता था। SR के लिए 32 अभ्यर्थियों की एक वेटिंग लिस्ट भी बनाई गयी है। वहीं जिन अभ्यर्थियों का चयन SR पद पर हुआ है। उन्हें 9 नवंबर तक ज्वाइन करने का समय दिया गया है। इनमें से किसी के ज्वाइन न करने पर वेटिंग लिस्ट में शामिल SR को मौका मिलेगा। इनकी नियुक्ति से डाक्टरों की कमी दूर होगी। जिससे रोगियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
जनरल सर्जरी में नियुक्त हुए 8 SR
AIIMS प्रशासन के अनुसार एनेस्थीसिया, दंत रोग, नाक, कान, गला रोग, चेस्ट, रेडियोथेरेपी व ट्रामा एंड इमरजेंसी में 3-3 SR नियुक्त किए गए हैं। जबकि एनाटामी, एंडोक्राइनोलाजी, फोरेंसिक मेडिसिन, नेफ्रोलाजी, बाल रोग सर्जरी, फीजियोलाजी व रेडियोलाजी में 1-1 एसआर की नियुक्ति की गयी है। सामुदायिक चिकित्सा, जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग, आर्थो विभाग को 4-4 SR मिले हैं। चर्म रोग, माइक्रो बायोलाजी, मानसिक रोग विभाग में 2-2 SR की तैनाती हुई है। जनरल सर्जरी में 8, बाल रोग व पैथोलाजी में 7-7 SR तैनात किए गए हैं। वहीं स्त्री व प्रसूति रोग डिपार्टमेंट को 5 SR मिले हैं।
Published on:
02 Nov 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
