20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IG रेंज बस्ती ने थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, पेट्रोल पंप लूटकांड में लापरवाही पर सख्त दिखे

संतकबीर नगर में पल्सर सवार बदमाशों ने शनिवार को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से असलहे के बल पर 3.52 लाख की लूट की घटना को अंजाम को अंजाम दिया था। इस मामले में लापरवाही बरतने पर आईजी आरके भारद्वाज ने यह कारवाई की है।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur News

IG रेंज बस्ती ने थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, पेट्रोल पंप लूटकांड में लापरवाही पर सख्त दिखे

SantKabirNagarnews : महराजगंज और संत कबीर नगर जिला आज पुलिस महकमे के लिए ठीक नहीं रहा । SP महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा लाइन हाजिर किए गए एक इंस्पेक्टर और 14 अन्य पुलिसकर्मियों का मामला अभी चल ही रहा था की IG बस्ती रेंज R.K भारद्वाज ने पेट्रोल पंप लूट के मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष भगवान सिंह, एसआई अमरेश कुमार गिरी, कॉन्स्टेबल अवधेश पाल, दीपेश कुमार और रजनीश कुमार मिश्र को सस्पेंड कर दिया है। थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिस कर्मियों के निलंबन से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें की संतकबीर नगर में पल्सर सवार बदमाशों ने शनिवार को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से असलहे के बल पर 3.52 लाख की लूट की घटना को अंजाम को अंजाम दिया था। इस मामले में लापरवाही बरतने पर आईजी आरके भारद्वाज ने यह कारवाई की है।

फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने लूटा पेट्रोल पंप

पेट्रोल पंप लूट की यह घटना घटना महुली थाना क्षेत्र के घोरहट में सेनानी पेट्रोल पंप की है। कर्मचारी पैसा काउंटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पल्सर पर सवार चार बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जिसमें एक ने सेल्समैन को दबोच लिया और बाकी बदमाशों ने आफिस में घुसकर कर्मचारियों पर पिस्टल सटा दिया और 3.52 लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बेखौफ बदमाशों ने जिस कदर लूट को अंजाम दिया उससे लग रहा था की वे काफी पेशेवर हैं, इस दौरान वे बेखौफ थे।

अभी भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर

लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी घटना के दूसरे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लूट की सूचना मिलने पर दूसरे दिन पुलिस के आला अधिकारी के साथ IG आरके भारद्वाज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

प्रभारी ASP बोले
प्रभारी एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से फुटेज को एकत्रित कर पुलिस छानबीन में जुटी है। जल्द ही इस घटना का पर्दाफ़ाश किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग