20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के इस सांसद और विधायक पर क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध के लगे पोस्टर, लोग बोले इनके दर्शन ही नही होते हैं

गुरुवार शाम ग्रामीणों ने बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गगहा क्षेत्र के जगदीशपुर भलुवान गांव में भाजपा विधायक विमलेश पासवान और उनके भाई सांसद कमलेश पासवान के प्रवेश को प्रतिबंधित करने वाले पोस्टर को लेकर भगवान चौराहे पर प्रदर्शन किया। ग्रामीण हाथ में बकायदा टूटी सड़कों की तस्वीर वाले पोस्टर और फ्लैक्स लिए रहे।

2 min read
Google source verification
BJP के इस सांसद और विधायक पर क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध के लगे पोस्टर, लोग बोले इनके दर्शन ही नही होते हैं

BJP के इस सांसद और विधायक पर क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध के लगे पोस्टर, लोग बोले इनके दर्शन ही नही होते हैं

गोरखपुर। बांसगांव के BJP सांसद और विधायक द्वारा गांव में विकास कार्य नहीं होने से नाराज उनके क्षेत्र की जनता ने उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन की। जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर भलुवान के ग्रामीणों ने बांसगांव सांसद कमलेश पासवान और विधायक विमलेश पासवान के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही दोनों के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध संबंधी पोस्टर भी लगा दिए।

सांसद कमलेश पासवान, विधायक विमलेश पासवान

गुरुवार शाम ग्रामीणों ने बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गगहा क्षेत्र के जगदीशपुर भलुवान गांव में भाजपा विधायक विमलेश पासवान और उनके भाई सांसद कमलेश पासवान के प्रवेश को प्रतिबंधित करने वाले पोस्टर को लेकर भगवान चौराहे पर प्रदर्शन किया। ग्रामीण हाथ में बकायदा टूटी सड़कों की तस्वीर वाले पोस्टर और फ्लैक्स लिए रहे।

क्षेत्र के लोग बोले, जीतने के बाद दर्शन ही नही होते

ग्रामीणों ने कहा कि जीतने के बाद से विधायक विमलेश पासवान और उनके भाई सांसद कमलेश पासवान ने कभी ग्रामीणों की सुधि नहीं ली। पिछले पांच साल के दौरान क्षेत्र में ना तो सांसद निधि से कोई काम हुआ और ना ही विधायक ने जनता की समस्याओं का समाधान किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति किसी एक गांव की नहीं बल्कि पूरे बांसगांव क्षेत्र में की है।नागरिकों ने कहा कि विमलेश पासवान को क्षेत्र के लोगों ने दूसरी बार विधायक चुना। उन्होंने भी क्षेत्र को कुछ नहीं दिया और कोई काम नहीं कराया। कुछ ऐसा ही हाल बांसगांव सांसद उनके भाई कमलेश पासवान का भी है। इसलिए ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें विधायक-सांसद का गांव में प्रवेश निषेध किया गया है।

लोगों ने प्रवेश प्रतिबंध के पोस्टर शेयर किया

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सांसद और विधायक के गांव में आने पर प्रतिबंध संबंधी बैनर और प्रदर्शन की पोस्ट शेयर की है। लोग कमेंट कर रहे कि काफी लंबे समय से ग्रामीण पीने के पानी और टूटी सड़कों से बेहाल हैं। यहां पीने का पानी नहीं है। सड़क खराब हैं, नालिया नहीं हैं। पूरे क्षेत्र में दोनो भाइयों की यह आदत पुरानी है। मोदी, योगी लहर और जातिगत समीकरण से हर बार इन्हे टिकट मिल ही जाता है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग