
गोरखपुर में CBI रेड से हड़कंप, रेलवे अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Gorakhpurnews : मंगलवार को CBI लखनऊ की टीम ने गोरखपुर रेलवे ऑफिस में तैनात चीफ प्रिंसिपल मैटीरियल मैनेजर केसी जोशी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। उसके खिलाफ जेम पोर्टल के जरिए रेलवे का टेंडर हासिल करने वाली फर्म के मालिक ने 7 लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। CBI ने यहां रेलवे आफिस सहित उसके गोरखपुर और नोएडा स्थित आवास पर देर रात तक छानबीन करती रही। सूत्रों के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 50 स्थित आवास से CBI की टीम ने 50 लाख रुपये कैश भी बरामद किए हैं।
गोरखपुर के ठेकेदार ने की थी शिकायत
गोरखपुर के रहने वाले प्रणव त्रिपाठी सूक्ति एसोसिएट फर्म के प्रोपराइटर हैं। उनकी फर्म जेम पोर्टल पर रजिस्टर्ड है। वे अपनी फर्म के जरिए से पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर और अन्य सरकारी विभागों में उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराते है। प्रवीण को जनवरी महीने में NE रेलवे में तीन ट्रक की सप्लाई का टेंडर जेम पोर्टल के जरिए मिला था। इसका उन्हें प्रतिमाह 80 हजार रुपये प्रति ट्रक भुगतान होना था। उन्होंने CBI से की गई शिकायत में कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी ने रिश्वत की मांग की है न देने की स्थिति में टेंडर निरस्त कराने की धमकी भी दी है।प्रणव ने इसकी शिकायत CBI से की, जो प्रारंभिक जांच में सही पाई गई। इसके बाद CBI की टीम चीफ प्रिंसिपल मैटीरियल मैनेजर को ट्रैप करने के लिए गोरखपुर पहुंची।
प्रणव ने अपने कर्मचारी के जरिए भेजे 5 लाख रुपये
CBI ने रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्रणव को अपने कर्मचारी से मैनेजर के पास 5 लाख रुपए भेजने को कहा।प्रणव ने अपने कर्मचारी के जरिए रिश्वत के 5 लाख रुपये केसी जोशी के सरकारी बंगले पर भेजे। जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली, वहां पहले से मौजूद CBI की टीम ने छापा मारकर दबोच लिया।
बुधवार को CBI पेश करेगी स्पेशल कोर्ट
CBI को उसका नोएडा में भी आवास होने का पता चला, वहां भी CBI नोएडा के आवास पर छापा मार रही है। जहां से करीब 50 लाख रुपये कैश भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा CBI को छापामारी के दौरान उसके संपत्तियों और निवेश के दस्तावेज के साथ ही और कीमती चीजें भी मिली हैं। CBI केसी जोशी को लेकर कल यानी कि बुधवार को राजधानी ले जाकर CBI की स्पेशल कोर्ट में में पेश करेगी। CBI के छापे से NE रेलवे के आफिस में हड़कंप मचा हुआ है
Published on:
12 Sept 2023 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
