13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MMMUT में नये एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग का लोकार्पण, बोले CM..न्यू ऐज कोर्सेस को लागू करें टेक्निकल इंस्टीट्यूट

2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल दो साइबर थाने थे। आज प्रदेश के हर जनपद में एक-एक साइबर थाना है और हर जिले में साइबर हेल्प डेस्क है। इनसे साइबर अपराधों पर लगाम लग रही है।

2 min read
Google source verification
gorakhpur news

MMMUT में नये एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग का लोकार्पण, बोले CM..न्यू ऐज कोर्सेस को लागू करें टेक्निकल इंस्टीट्यूट

Gorakhpurnews : मंगलवार को दो दिनों के गोरखपुर दौरे पर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, स्मार्ट एंड एडवांस टेक्नोलॉजी लागू करें

टेक्निकल इंस्टीट्यूट अब पुराने चले आ रहे कोर्सेस को छोड़कर स्मार्ट और एडवांस कोर्स लागू करें। आज का समय तकनीक का है, टेक्नोलॉजी का उपयोग देश के विकास और सुरक्षा में किया जाए।

छह साल में हर जिले में खुल गया साइबर थाना

इसका उपयोग राष्ट्र निर्माण और लोककल्याण में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल दो साइबर थाने थे। आज प्रदेश के हर जनपद में एक-एक साइबर थाना है और हर जिले में साइबर हेल्प डेस्क है। इनसे साइबर अपराधों पर लगाम लग रही है।


गोरखपुर पुलिस ने MMMUT से किया MOU

CM ने कहा की विश्वविद्यालयों और टेक्निकल इंस्टीट्यूट की यह जिम्मेदारी बनती है कि तकनीकी सहयोग के लिए साइबर थानों के साथ एमओयू करें। आज गोरखपुर जोन की पुलिस ने इस दिशा में अनुभव पहल करते हुए मदन मालयवीय विश्वविद्यालय के साथ MOU किया है। देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर उत्तर प्रदेश में है। प्रदेश के तकनीकी संस्थानों को खुद को उससे जोड़ना चाहिए।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में UP सेकंड

मुख्यमंत्री ने कहा की 2017 के पहले उत्तर प्रदेश "ईज ऑफ डूइंग "बिजनेस में 14वें नंबर था। हमारी सरकार ने सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से इसमें सुधार किया। साथ ही प्रशासनिक तंत्र को भी बाध्य किया कि वह तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए किए गए रिफॉर्म को धरातल पर उतारे। इसी का परिणाम है कि आज यूपी देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान पर है।

डिजिटल पेमेंट से बनी पारदर्शी व्यवस्था

सीएम योगी ने कहा डिजिटल पेमेंट ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था लाकर देश में कार्यों को बहुत हद तक पारदर्शी बनाया है। PM मोदी के विजन Digital India का लाभ सबसे ज्यादा यहां के युवाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम स्टार्टअप, पीएम मुद्रा, एक जिला एक उत्पाद और मुख्यमंत्री स्वरोजगार जैसी योजनाओं ने प्रदेश के युवाओं में बड़ा परिवर्तन लाया है। आज पूरी तरह डिजिटलाइजेशन का दौर चल रहा है।

इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश ने देखा UP की धाक

सीएम योगी ने कहा, ग्रेटर नोएडा में 21-25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया। इसमें 500 बायर्स आए थे। उसमें उत्तर प्रदेश के दो हजार से अधिक एग्जीबिटर्स भी उपस्थित हुए थे। जिनके माध्यम के दुनिया ने यूपी के इनोवेशन और पोटेंशियल को देखा। यही नहीं ट्रेड शो में लगभग चार लाख लोग घूमने और खरीदारी करने भी पहुंचे थे, जो ट्रेड शो की सफलता को दर्शाता है।

ये रहे शामिल

कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, कुलपति जय प्रकाश पाण्डेय, विधायक फतेहबहादुर सिंह, बिपिन सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।