
Gorakhpur News : दर्दनाक हादसा...घर से घूमने निकले थे तीन दोस्त, आई ऐसी खबर की परिवार में पसरा मातम
GorakhpurNews: ज़िले में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना हो गई, चिलुआताल के बामंत माता मंदिर स्थित महेसरा रेलवे पुल के नीचे नहाते समय 3 दोस्त ताल में डूब गए। आसपास माजूद लोगों ने एक को तो किसी तरह बचा लिया। लेकिन, अन्य दो की पानी में डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने SDRF टीम और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला।
घटना के बाद मच गया कोहराम
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं, पूरे मोहल्ले में भी मातम छाया है।
तीनों युवक रिश्तेदार, बचाने के चक्कर में दो डूबे
शहर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के कुंतीनगर जाहिदाबाद के रहने वाले अशरफ का बेटा आमीर (22) के साथ वहीं का रहने वाले साहिल उर्फ कैफ (16) और रेहान (22) मंगलवार की सुबह महेसरा गए हुए थे। तीनों आपस में रिश्तेदार थे। यहां पहुंचते ही तीनों ने चिलुआताल में नहाने चले गए। इस बीच एक युवक नहाते समय गहरे पानी में जाते ही डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में अन्य दोनों युवक भी डूबने लगे। तीनों को डूबता देख आसपास के लोग उस तरफ दौड़े और किसी तरह आमीर को बचा लिया। लेकिन, साहिल और रेहान नदी के तेज बहाव में डूब गए।
मृतकों के परिवार में मचा कोहराम
आमीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने SDRF टीम और गोताखोरों की मदद से करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत कर दोनों के शवों को बाहर निकाला। मृतक साहिल उर्फ कैफ सेंट जोसफ स्कूल में 10वीं का छात्र था, रेहान इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली में अपने माता- पिता के साथ रहकर तैयारी करता था। तीसरा बचा हुआ युवक आमीर गीडा के एक प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है। इंस्पेक्टर चिलुआताल राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Published on:
05 Sept 2023 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
