
BRD मेडिकल कालेज गोरखपुर के डाक्टरों की मनमानी, कर रहे हैं निजी प्रैक्टिस
गोरखपुर। BRD मेडिकल कॉलेज के डॉ. ठाकुर प्रशांत सिंह पर सरकारी डॉक्टर होने के बाद भी प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप लगा है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री को भेजकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने डॉ. ठाकुर प्रशांत सिंह के प्राइवेट प्रैक्टिस से संबंधित एक विज्ञापन की प्रति भी मुख्यमंत्री को भेजी है।
डॉ ठाकुर प्रसाद सिंह कर रहे हैं निजी प्रैक्टिस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है, डॉ ठाकुर प्रसाद सिंह पूर्व में SGPGI लखनऊ में सहायक प्रोफेसर थे। जहां से त्यागपत्र देने के बाद उन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ज्वाइन किया है। सरकारी नौकरी में होने के बाद भी वे लगातार प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं।
सबूत के रूप में विज्ञापन प्रेषित किए
इस प्राइवेट प्रैक्टिस करने के सबूत के रूप में एक विज्ञापन की प्रति भी प्रेषित की है। जिसमें डॉ. ठाकुर प्रशांत सिंह ने खुद को पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर SGPGI लखनऊ और असिस्टेंट प्रोफेसर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर बताया है। साथ ही विज्ञापन में प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध होने और अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। विज्ञापन में लिखा गया है कि उनके पास एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी और ERCP की सुविधा उपलब्ध हैं।
दो अन्य डॉक्टरों की भी कर चुके हैं शिकायत
दरअसल, अमिताभ ठाकुर ने पिछले दिनों बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग के डॉ. मनोज यादव और डॉ प्रवीण पर भी प्राइवेट प्रेक्टिस किए जाने का आरोप लगाया था। इन दोनों डॉक्टरों के खिलाफ भी उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेजी थी। जिसपर कार्रवाई प्रचलित है।
Published on:
27 Nov 2023 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
