
Gorakhpur News: कान्हा की हुई ऐसी दीवानी की घर छोड़ चली गई मथुरा..... जानिए आगे क्या हुआ
GorakhpurNews : गोरखपुर की युवती बिना बताए परिजनों को मथुरा चली आई। जहां टैंपो से गिरकर वह घायल होकर बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों की टीम युवती का इलाज कर रही है।
पिता गए थे लखनऊ, मौका देख निकल गई मथुरा
गोरखपुर के गांव खजवाहा के रहने वाले रामगोपाल की बेटी संजना (20) को भगवान कृष्ण की ऐसी चाहत हुई कि वह सब कुछ छोड़कर उनसे मिलने के लिए मथुरा की तरफ चल दी। संजना ने परिवार को कुछ भी नहीं बताया। सोमवार को पिता लखनऊ गए थे जबकि घर के अन्य सदस्य किसी काम से व्यस्त थे तभी मौका पाकर संजना ने घर को छोड़ दिया। मथुरा वृंदावन की तरफ अपने कान्हा जी से मिलने।
बीते कई दिनों से मथुरा जाने की कर रही थी जिद
संजना अपने पिता राम गोविंद से मथुरा वृंदावन आने की पिछले 15-20 दिनों से जिद कर रही थी। पिता ने रिजर्वेशन कराकर चलने का आश्वासन दिया। संजना को पता चला कि उसके गांव के 4 लोग ट्रेन से मथुरा जा रहे हैं तो उसने भी उसी दिन जाने का निर्णय कर लिया। संजना सोमवार की दोपहर 11 बजे घर से बिना किसी को बताए निकल आई।
बेटी को तलाशते मथुरा पहुंचे पिता
सोमवार शाम को संजना की मां ने राम गोविंद को फोन कर उसके गायब होने की जानकारी दी। जिसके बाद लखनऊ में पिता ने गोरखपुर,लखनऊ पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने संजना का फोटो लेकर ट्रेन,बस में तलाश की। राम गोविंद ने बताया कि सोमवार की रात को अचानक उन्होंने सोचा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वह मथुरा वृंदावन चली गई हो। इसी सोच के साथ वह मंगलवार सुबह मथुरा आ गए और बेटी की तलाश शुरू करते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।
मथुरा में टैंपो से गिर हुई थी घायल
बेटी की तलाश कर रहे पिता को गुरुवार दोपहर को सूचना मिली कि उनकी बेटी मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती है। जानकारी मिलने पर राम गोविंद जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पता चला कि संजना मथुरा से वृंदावन जा रही थी। टैंपो में ओवर लोडिंग सवारी होने के कारण वह किसी कारण वश गिर कर घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने संजना को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। बेटी की हालत देखकर पिता की आंखों से आंसू बहने लगे।
धर्म गुरुओं के प्रवचन सुन कृष्ण की हुई दीवानी
बेटी को तलाशने मथुरा आए राम गोविंद ने बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ महीनों से अनिरुधाचार्य और अन्य धर्म गुरुओं के प्रवचन सुनती थी। धीरे धीरे वह कृष्ण भक्ति करने लगी और कान्हा की दीवानी हो गई। राम गोपाल ने बताया कि संजना हर समय भगवान कृष्ण के बारे में बात करना और उनकी पूजा करने लगी।
संजना के बैग में मिली कान्हा की तस्वीर और बांसुरी
जिला अस्पताल में बेटी को सकुशल मिलने पर पिता ने राहत की सांस ली। राम गोविंद ने पहले बेटी का हाल चाल जाना और फिर संजना के बैग की तलाशी ली। राम गोविंद ने जब बैग खोलकर देखा तो उसमें दो जोड़ी कपड़े के अलावा कान्हा की अलग अलग तस्वीर और बांसुरी थी।
Published on:
30 Jun 2023 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
