25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर महोत्सव-2024 : DM गोरखपुर कुछ नए अंदाज में कराने की जुगत में, लाइव म्यूजिक बैंड और स्टैंडअप कॉमेडी की तैयारी

गोरखपुर महोत्सव-2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। हर साल की तरह इस बार भी 11, 12 और 13 जनवरी को महोत्सव का आयोजन होगा। लेकिन, इस बार का गोरखपुर महोत्सव एक नए अंदाज में होगा। बॉलीवुड नाइट में इस बार देश के फेमस लाइव म्यूजिक बैंड और स्टैंडअप कॉमेडी का मिलेगा मजा मिलेगा। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए इस बार युवाओं के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल और 'तेरी मिट्टी में मिल जावा' गाने के फेम बी प्राक को बुलाने की तैयारी है।

2 min read
Google source verification
गोरखपुर महोत्सव-2024 : DM गोरखपुर कुछ नए अंदाज में कराने की जुगत में, लाइव म्यूजिक बैंड और स्टैंडअप कॉमेडी की तैयारी

गोरखपुर महोत्सव-2024 : DM गोरखपुर कुछ नए अंदाज में कराने की जुगत में, लाइव म्यूजिक बैंड और स्टैंडअप कॉमेडी की तैयारी

गोरखपुर। जनवरी माह में होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस बार DM गोरखपुर कृष्णा करुणेश , गोरखपुर वासियों को लाइव म्यूजिक बैंड और स्टैंडअप कॉमेडी का तड़का दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।

11, 12, 13 जनवरी को होगा आयोजन

गोरखपुर महोत्सव-2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। हर साल की तरह इस बार भी 11, 12 और 13 जनवरी को महोत्सव का आयोजन होगा। लेकिन, इस बार का गोरखपुर महोत्सव एक नए अंदाज में होगा। बॉलीवुड नाइट में इस बार देश के फेमस लाइव म्यूजिक बैंड और स्टैंडअप कॉमेडी का मिलेगा मजा मिलेगा। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए इस बार युवाओं के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल और 'तेरी मिट्टी में मिल जावा' गाने के फेम बी प्राक को बुलाने की तैयारी है।


जुबिन नौटियाल और बी प्राक के कार्यक्रम की तैयारी

हालांकि, अभी इसपर फाइनल निर्णय नहीं लिया गया है। क्योंकि, इन दोनों प्रोग्रम्स को लेकर महोत्सव का खर्च काफी अधिक बढ़ जाएगा। ऐसे में अभी इसके बजट को लेकर भी विचार चल रहा है। डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया, लाइव म्यूजिक बैंड और स्टैंडअप कॉमेडी कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है। इस बार जुबिन नौटियाल और बी प्राक का प्रोग्राम कराने की तैयारी है।डील फाइनल होने पर अगर ये दोनों प्रोग्राम बजट में आ गए तो इस बार इसे कराया जाएगा। इसे लेकर जल्द ही कमिश्नर की अध्यक्षता में मीटिंग भी बुलाई गई है। जिसमें इन प्रोग्राम्स पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी।

महोत्सव में भी रहेगा लोकल फॉर वोकल

वहीं, 11 से 13 जनवरी तक रामगढ़ताल किनारे चंपा देवी पार्क और नुमाइश ग्राउंड में आयोजित होने वाले महोत्सव में कला, संस्कृति और खेल का संगम भी दिखाई पड़ेगा। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, खिलाड़ियों और स्टूडेंट्स को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। नामी सितारे बालीवुड और भोजपुरी नाइट सजाएंगे तो स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर खूब जगह मिलेगी। भजन संध्या के लिए सुरेश वाडेकर और तृप्ति शाक्या से संपर्क किया जा रहा है।


फैशन शो और स्पोट्र्स भी होंगे

तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव में खेल की विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे नौकायन, कुश्ती, ताइक्वांडो आदि का आयोजन किया जाए। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक क्षेत्र में पुराने परंपरागत वाद्ययंत्रों, संगीत, संस्कृत में नाटक, मूर्ति निर्माण कला, वाल पेटिंग, ग्राम माडलिंग फैशन आदि का आयोजन कर यहां की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाया जाएगा।

प्रतिभाओं का होगा सम्मान

साथ ही शिल्प मेला और बालीवुड के कलाकारों के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाले व्यक्तियों और साहित्य कला अध्ययन, पत्रकारिता, लेखन, लोक कला एवं सामाजिक कार्य से जुड़े हुए व्यक्तियों को भी सम्मानित किए जाने की योजना है। विभिन्न विभागों की तरफ से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग