16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस सालों तक एजेंट को किश्त देता रहा , पॉलिसी मैच्योर होने पर पांव तले जमीन खिसकी

रईस अहमद ने करीब 10 साल पहले अपने एक परिचित LIC एजेंट बाल गोविंद दुबे से 8 लाख का बीमा कराया था। रईस लगातार अपने बीमा की किश्त LIC एजेंट बाल गोविंद को कैश में जमा करने के लिए दे देते थे। इसके बाद वो उन्हें इसकी रसीद भी दे देता था। यह सिलसिला 10 सालों तक जारी रहा।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur News

दस सालों तक एजेंट को किश्त देता रहा , पॉलिसी मैच्योर होने पर ग्राहक के पांव तले जमीन खिसकी

Gorakhpurnews : फर्जीवाड़े की एक घटना में एक LIC एजेंट अपने ग्राहक को दस साल तक बीमा की फर्जी रसीद देता रहा और रकम खुद ऐंठता रहा, जब पॉलिसी मैच्योर हुई और ग्राहक ने पैसा निकलवाने की बात कही तो एजेंट आनाकानी करने लगा बाद में दबाव बनाने पर यह बात खुली। फ्राड का शिकार हुआ पीड़ित गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कराया है।

जानिए पूरा मामला

गोरखनाथ इलाके के अजय नगर के रहने वाले रईस अहमद ने करीब 10 साल पहले अपने एक परिचित LIC एजेंट बाल गोविंद दुबे से 8 लाख का बीमा कराया था। रईस लगातार अपने बीमा की किश्त LIC एजेंट बाल गोविंद को कैश में जमा करने के लिए दे देते थे। इसके बाद वो उन्हें इसकी रसीद भी दे देता था। यह सिलसिला 10 सालों तक जारी रहा। इस बीच अब रईस अहमद के इंश्योरेंस की मैच्योरिटी पूरी हो गई। वो लगातार बाल गोविंद से अपने बीमा का पैसा निकलवाने के लिए कहने लगे। लेकिन, वह उनके साथ टाल- मटोल करता रहा। जब रईस अहमद ने अपने रुपए निकलवाने के लिए दबाव देना शुरू किया तो उसने बताया कि उसने उन्हें जो रसीद और बांड दिया है, वह फर्जी है। किश्त के पूरे पैसे उसने खुद खर्च कर लिए हैं।

पैसा वापस करने के लिए स्टांप पेपर पर लिखा

पैसा वापसी के दबाव पर LIC एजेंट ने रईस अहमद को एक 100 रुपए के स्टांप पेपर पर लिखकर दिया कि अलग-अलग तारीखों में वो उनके पूरे पैसे वापस कर देगा। लेकिन, इसके काफी वक्त बीत जाने के बाद भी LIC एजेंट ने रईस को एक भी रुपया वापस नहीं किया। जिसके बाद अब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी LIC एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है।

केस दर्ज कर एजेंट की तलाश कर रही पुलिस

इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पीड़ित की शिकायात पर गोरखनाथ पुलिस ने आरोपी LIC एजेंट बाल गोविंद दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बाल गोविंद गोरखनाथ इलाके के रामजानकीनगर पचपेड़वा का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।