
MMMTU Gorakhpur: यूनिवर्सिटी बना प्लेसमेंट का हब, 650 छात्रों का होगा प्लेसमेंट
Gorakhpurnews : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMTU ) के नए सत्र में नामी गिरामी कंपनियां दस्तक दी हैं, प्लेसमेंट के लिए बड़ी बड़ी कंपनियों ने यहां आने की उत्सुकता जगाई है। देश की दर्जन भर नामी गिरामी कंपनियां के आने से यहां नौकरियों को भरमार होने वाली है।
यह मौका MMMTU के लिए बड़ा अवसर है
MMMTU के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पाण्डेय ने बताया कि सत्र 2023-24 के लिए एमएनसी जेड स्केलर और टेनसेक जैसी कंपनियां इस वर्ष भी प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आ रही हैं। जेड स्केलर ने प्लेसमेंट ड्राइव से पहले ही 19.5 से 23.5 लाख रुपये तक का पैकेज देने की घोषणा की है। जेड स्केलर बीटेक के सभी विषयों के छात्रों से आवेदन मांगा है। टेनसेक ने कम्प्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल विभाग के विद्यार्थियों से आवेदन मांगा है। एलएंडटी ने प्लेसमेंट के लिए बीटेक के सभी विषयों के विद्यार्थियों से आवेदन मांगा है। बिजी इंफोटेक ने सीएस और आईटी के छात्रों से आवेदन मांगा है।
पहली बार आ रहीं HP, Tata Airospace
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि एचपी और टाटा एयरोस्पेस जैसी कंपनियां पहली बार आ रही हैं। एचपी में सीएस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
6 संस्थानों से मांगा गया है 650 छात्रों का आवागमन
एचपी ने एमएमएमयूटी परिसर में छह संस्थानों के करीब 650 छात्रों से आवेदन मांगा है। इनमें गोरखपुर से आईटीएम, लखनऊ से आईईटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, अंबालिका यूनिवर्सिटी, बीबीडी, वाराणसी से काशी इंस्टीट्यूट के छात्रों का प्लेसमेंट ड्राइव एमएमएमयूटी में ही होगा।
बोले वाइस चांसलर
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने बताया कि पुरातन छात्रों, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल और सेल में कार्य कर रहे छात्रों के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। इस वर्ष कई बड़ी एमएनसी प्लेसमेंट के लिए आएंगी। इसके लिए बातचीत चल रही है। वाइस चांसलर ने आगे और कंपनियों की आने की संभावना जताई है।
Published on:
08 Sept 2023 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
