18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में विवाह के बंधन में बंधे मुकेश और दिव्या, भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज हैं मुकेश

मुकेश मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़ कुंड गांव के रहने वाले हैं। वहीं उनकी दुल्हन दिव्या सिंह भी बिहार के छपरा जिले के रसूलपुर गांव की रहने वाली हैं। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। 3 भाइयों में मुकेश सबसे छोटे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
गोरखपुर में विवाह के बंधन में बंधे मुकेश और दिव्या, भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज हैं मुकेश

गोरखपुर में विवाह के बंधन में बंधे मुकेश और दिव्या, भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज हैं मुकेश

गोरखपुर। मंगलवार को गोरखपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार मंगलवार को छपरा की दिव्या सिंह के साथ 7 फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध गए। शहर में एक निजी रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुकेश ने दिव्या को वरमाला पहनाई। देर रात तक चले कार्यक्रम में दोनों के पारिवारिक सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए।

बिहार के गोपालगंज जिले के मुकेश और छपरा की दिव्या हैं

मुकेश मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़ कुंड गांव के रहने वाले हैं। वहीं उनकी दुल्हन दिव्या सिंह भी बिहार के छपरा जिले के रसूलपुर गांव की रहने वाली हैं। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। 3 भाइयों में मुकेश सबसे छोटे हैं। उनके एक भाई किसान जबकि दूसरे भाई कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मुकेश ने कोलकाता में कोच अमित सिंह की छत्रछाया में क्रिकेट का बेसिक सीखा है। मुकेश की बारात गोपालगंज से चलकर शाम को गोरखपुर पहुंची फिर भोर तक शादी का कार्यक्रम चलता रहा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम का हिस्सा हैं मुकेश


मंगलवार की रात गोरखपुर के निजी रिसॉर्ट में शादी की रश्में पूरी की गईं। मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। दिव्या और मुकेश ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरे लिए। शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए।

दोपहर बाद पटना जाएंगे मुकेश और दिव्या

मुकेश-दिव्या की सगाई इसी साल फरवरी में हुई थी। विवाह बंधन में बंधने के बाद 4 दिसंबर को मुकेश के पैतृक गांव काकड़ा कुंड में रिसेप्शन रखा गया है। आज दोपहर बाद मुकेश और दिव्या गोरखपुर से पटना के लिए रवाना होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने के लिए गुरुवार को मुकेश रायपुर रवाना होंगे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग