18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षद ही खोलने लगे अब नगर निगम के कारनामों की पोल, निशाने पर हैं मेयर

नगर निगम की ओर से कराए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को मेयर और नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई। इसी के बहाने दिवाली, छठ त्योहार की तैयारियों पर चर्चा होनी थी। लेकिन, बैठक शुरू होते ही पथ प्रकाश के मुद्दे पर लगभग सभी पार्षद भड़क गए। उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।  

2 min read
Google source verification
पार्षद ही खोलने लगे अब नगर निगम के कारनामों की पोल, निशाने पर हैं मेयर

पार्षद ही खोलने लगे अब नगर निगम के कारनामों की पोल, निशाने पर हैं मेयर

गोरखपुर। नगर निगम में नगर आयुक्त भले ही सिस्टम दुरुस्त करने में लगे हों लेकिन नीचे सब खेल बदस्तूर जारी है। अभी कुछ दिनों पहले पार्षदों से कमीशन का खेल वायरल ही हुआ था की एक बार फिर निगम के कारनामों की पोल खुद पार्षद खोलने लगे हैं। इसे लेकर मंगलवार को नगर निगम में जमकर हंगामा हुआ।

समीक्षा बैठक में आज हुआ जमकर हंगामा

नगर निगम की ओर से कराए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को मेयर और नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई। इसी के बहाने दिवाली, छठ त्योहार की तैयारियों पर चर्चा होनी थी। लेकिन, बैठक शुरू होते ही पथ प्रकाश के मुद्दे पर लगभग सभी पार्षद भड़क गए। उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

त्योहारों पर वार्डों में अव्यवस्था का बोलबाला

आरोप लगाया कि लगभग सभी वार्डों में दिवाली त्योहार में इतने करीब होने के बाद भी अंधेरा है। शहर के वार्डों में गंदगी का अंबार है। ना सफाई होती और ना ही मच्छरों के लिए फॉगिंग। शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं की जाती। बोलते हुए अचानक पार्षदों ने कुर्सी से उठकर डायस तक पहुंच गए और घेरते हुए अपनी बात रख पुरानी बैठक की बातों का भी जिक्र करने लगे।

पार्षदों से नहीं मिले थे महापौर

दरअसल, पार्षदों ने एक नाराजगी एक दिन पहले की भी थी। सपा, बसपा और निर्दल के पार्षदों ने मेयर से मुलाकात कर अपनी मांगे रखने का समय मांगा था। आरोप है कि एक बजे का समय देकर मेयर नहीं आए। ये सभी पार्षद नगर निगम संविधान के तहत कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की मांग करने वाले थे।क्योंकि, पार्षदों में आंतरिक रूप से समीक्षा बैठक में उन्हें बुलाए जाने को लेकर असंतोष था। पार्षदों का कहना था कि कार्यकारिणी या बोर्ड की बैठक बुलाने की जगह समीक्षा बैठक कर हमें बुलाया जा रहा, ये समझ से परे हैं। इसी बीच मंगलवार की सुबह यही समीक्षा बैठक बुला ली गई थी।


BJP पार्षद ने खोली पोल, कामों में उलझा दिए मेयर

वहीं, भाजपा पार्षद देवेंद्र गौड़ पिंटू ने पथ प्रकाश को लेकर कहा कि किसी भी वार्ड में जाकर देख लें, अपने आप समझ में आ जाएगा वार्ड के नागरिक कैसे मुश्किल में रहते हैं। उन्होंने हम पार्षदों को चुनकर भेजा। इसी बीच पार्षदों ने पिछली बैठक में 51 लाख रुपये पार्षदों को दिए जाने की बात भी उठा दी। कहा, 51 लाख रुपये की बात बोलकर मेयर ने सभी को 10 से 15 लाख रुपये के विकास कामों के बीच उलझा दिया।

पार्षदों के भारी दबाव पर 10-10 पथ प्रकाश

इन्हीं आरोपों के साथ अचानक पार्षद सदन में अपनी-अपनी कुर्सियों को छोड़कर मेयर और नगर आयुक्त के मंच तक पहुंच गए। कुछ पार्षद मंच पर भी चढ़ गए। भारी दबाव के बीच मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने सभी पार्षदों को 10-10 पथ प्रकाश का इंतजाम दिवाली त्योहार तक करवाने का आश्वासन दिया। इसी के बाद सभी पार्षद शांत हुए।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग